भारत

MHA Recommends CBI Inquiry Against Harsh Mander NGO Aman Biradari FCRA Violation


CBI Inquiry: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर के एनजीओ अमन बिरादरी के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. इस एनजीओ पर विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम के कथित उल्लंघन का आरोप लगा है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने सोमवार (20 मार्च) को दी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अमन बिरादरी के खिलाफ विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम के अलग-अलग प्रावधानों के उल्लंघन के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है. हर्ष मंदर पिछली यूपीए सरकार के दौरान सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य थे. उन्होंने अमन बिरादरी की स्थापना एक धर्मनिरपेक्ष, शांतिपूर्ण, न्यायपूर्ण और मानवीय दुनिया के लिए एक जन अभियान के तौर पर की थी.

अमन बिरादरी को नहीं मिला था एफसीआरए क्लियरेंस

विदेशी फंडिंग लेने वाले सभी एनजीओ को अनिवार्य रूप से एफसीआरए के तहत गृह मंत्रालय के साथ पंजीकरण कराना होता है. वहीं, समाजसेवी हर्ष मंदर के एनजीओ अमन बिरादरी को एफसीआरए का क्लियरेंस नहीं था. फिर भी इस एनजीओ ने फंड लिया. अब एफसीआरए क्लियरेंस के बिना ही विदेशों से आए फंड की जांच सीबीआई करेगी. 

ये भी पढ़ें: विदेशी मदद से चल रहे एनजीओ पर हुई कार्रवाई से क्यों मचा है बवाल?

#MHA #Recommends #CBI #Inquiry #Harsh #Mander #NGO #Aman #Biradari #FCRA #Violation

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button