बिज़नेस

Meta To Start Fresh Layoffs As Setting Team Budgets Budget Is Delayed Know Details


Meta Layoffs: दुनियाभर में मंदी की आशंका (Layoffs 2023) के चलते कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसमें फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta Layoffs) का नाम भी शामिल है. अब मेटा को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी आने वाले वक्त में कुछ और कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है.

फाइनेंशियल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस साल फेसबुक की पैरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने अपनी कई टीमों के बजट को जारी नहीं किया है. इसके पीछे का कारण यह है कि कंपनी अब एक बार और कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बना रही है. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार बजट न मिलने और छंटनी की आशंका के कारण मेटा के कर्मचारियों के बीच अनिश्चितता का माहौल है.

मेटा ने पहले भी की है छंटनी

इससे पहले भी मेटा ने साल 2022 में नवंबर के महीने में करीब 11,000 कर्मियों की छंटनी की थी. यह कंपनी के कुल कर्मचारियों का 13 फीसदी हिस्सा था. बता दें कि मेटा- फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram)  और व्हाट्सएप (Whatsapp)  जैसी कंपनियों की पैरेंट कंपनी है. इससे पहले कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा था कि यह साल हमारी कंपनी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में हमें साल 2023 में समझ के साथ कदम बढ़ाना होगा. मेटा के अनुसार इस वर्ष कंपनी का खर्च 89 से 89 बिलियन डॉलर के बीच रहेगा.

Yahoo ने भी 1600 लोगों की छंटनी की

छंटनी की खबरों के आने का सिलसिला जारी है. एक और बड़ी टेक कंपनी याहू (Yahoo) ने भी अपने कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी ने 1600 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. यह कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 20 फीसदी है. इससे पहले बड़ी मनोरंजन कंपनी डिज्नी (Disney Layoffs 2023) ने भी अपने 7,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था. कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने कंपनी को हो रहे नुकसान के कारण यह फैसला लिया था. 

paisa reels

ये भी पढ़ें-

FD Rate Hike: कोटक महिंद्रा बैंक के बाद अब इस बड़े प्राइवेट बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, जानें कितना मिलेगा रिटर्न

#Meta #Start #Fresh #Layoffs #Setting #Team #Budgets #Budget #Delayed #Details

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button