Manoj Muntashir Apologized Unconditionally On The Adipurush Controversy Tweeted Public Sentiments Were Hurt | Manoj Muntashir ने ‘आदिपुरुष’ विवाद पर हाथ जोड़कर बिना शर्त मांगी माफी, लिखा

Manoj Muntashir On Adipurush: ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. संस्कृत महाकाव्य रामायण पर बेस्ड फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने माता जानकी और सैफ अली खान ने लंकेश की भूमिका निभाई थी. हालांकि फिल्म में खराब वीएफएक्स और डायलॉग व किरदारों के खराब चित्रण को लेकर ये विवादों में आ गई.मेकर्स पर सनातन धर्म का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया.
वहीं फिल्म में सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल करने और डायलॉग में आधुनिक गालियों का इस्तेमाल करने के लिए मनोज मुंतशिर की कड़ी आलोचना की गई. हालांकि पहले मेकर्स और मनोज मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ को सपोर्ट किया था लेकिन अब फाइनली मनोज मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ विवाद पर माफी मांगी है.
मनोज मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ विवाद पर मांगी माफी
फिल्म रिलीज के तीन हफ्ते बाद मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर आदिपुरुष विवाद पर माफी मांगी है साथी ही उन्होंने हनुमान को भी भगवान बोल दिया है. मनोज ने शनिवार, 8 जुलाई को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हिंदी और अंग्रेजी में एक माफी नोट लिखा है. उन्होंने लिखा , “मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से मैं हाथ जोड़ कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें! “
मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023
मनोज मुंतशिर माफीनामे के बाद भी हो रहे ट्रोल
इस माफीनामे के बाद मनोज मुंतशिर को सोशल मीडिया यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ काफी देर कर दी. जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमा घर से उतरनी शुरू हो गई, जब खोने को कुछ और नहीं बचा, जब जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया, तब माफी मांग रहे हो. यह काम तो फिल्म रिलीज़ होने के कुछ दिनों के भीतर ही होना चाहिए था लेकिन तब तो आप कलेक्शन गिनने और फिल्म का बचाव कर घाव पर नमक छिड़कने में व्यस्त थे. अब फिल्म की कमाई पूरी तरह थम गई है तो माफी मांग रहे हैं.खैर, देर आए, दुरुस्त आए.”
काफी देर कर दी। जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमा घर से उतरनी शुरू हो गई, जब खोने को कुछ और नहीं बचा, जब जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया, तब माफी मांग रहे हो। यह काम तो फिल्म रिलीज़ होने के कुछ दिनों के भीतर ही होना चाहिए था लेकिन तब तो आप कलेक्शन गिनने और फिल्म का बचाव कर घाव पर…
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) July 8, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ आपने माफी तब मांगी जब सारी अकड़ ढीली गई. जब पूरा देश आदिपुरुष पर आक्रोशित था तब आप बेशर्मी से आभार मेरे देश लिखकर कलेक्शन दिखा रहे थे. उसके बाद आदिपुरुष के मेकर्स व अपने अपराधों का बेशर्मी से बचाव कर रहे थे. आपको लगता था कि हिंदू समाज मूर्ख है. आपको महर्षि वाल्मीकि या तुलसी बाबा मानकर आपकी हर बात मान लेगा. लेकिन जब थियेटर से फिल्म उतर चुकी है, लागत भी नहीं निकाल पाई है तब आप माफी मांग रहे हैं. वैसे ये माफी आदिपुरुष में हुए अपराधों के लिए है या आपके आगे के प्रॉजेक्ट फ्लॉप न हो जाएं,, उससे बचने के लिए है? ऐसे ही कई और यूजर्स ने मनोज को ट्रोल किया है.
आपने माफी तब मांगी जब सारी अकड़ ढीली गई.
जब पूरा देश आदिपुरुष पर आक्रोशित था तब आप बेशर्मी से आभार मेरे देश लिखकर कलेक्शन दिखा रहे थे
उसके बाद आदिपुरुष के मेकर्स व अपने अपराधों का बेशर्मी से बचाव कर रहे थे
आपको लगता था कि हिंदू समाज मूर्ख है. आपको महर्षि वाल्मीकि या तुलसी बाबा…
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) July 8, 2023
सुनने में आया है कि इनको सरकारी प्रोजेक्ट्स, सोनी टीवी और टी सीरीज प्रोजेक्ट्स से भी निकाला गया है। शायद इसलिए ये माफीनामा आया है।
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) July 8, 2023
फिल्म रिलीज़ के कुछ दिनो के भीतर ही क्षमा तो इस लिए नहीं मांगी क्यूंकि महोदय को भ्रम था कि लोग फिल्म देखने जा रहे हैं कलेक्शन अच्छा हो रहा है और सिर्फ धर्म के नाम से ही फिल्म हिट हो जाएगी। अब तो ये पछतावा नहीं मजबूरी है कि कहीं दुकान बंद ना हो जाए।
— Unknown (@ShantanuCh37974) July 8, 2023
विवादों के चलते ‘आदिपुरुष’ का हुआ बेड़ा गर्क
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ 500 करोड़ से ज्यादा के भारी-भरकम बजट में बनी थी. फिल्म की ओपनिंग तो अच्छी रही लेकिन इसके बाद ये ऐसी विवादों में फंसी की इसकी लुटिया ही डूब गई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह धाराशाई हो चुकी है और ये अपनी आधी लागत भी नहीं वसूल कर पाई है. ऐसे में ‘आदिपुरुष’ मेकर्स के लिए बड़े घाटे का सौदा साबित हुई है.
ये भी पढ़ें: –बेटे ‘जेहान’ के जन्म के 10 दिन बाद ही Gauahar Khan ने कैसे घटा लिया था 10 किलो वजन? एक्ट्रेस ने अब खोला राज
#Manoj #Muntashir #Apologized #Unconditionally #Adipurush #Controversy #Tweeted #Public #Sentiments #Hurt #Manoj #Muntashir #न #आदपरष #ववद #पर #हथ #जडकर #बन #शरत #मग #मफ #लख