Mallikarjun Kharge And Congress Leaders Not Attending President Speech Budget Session 2023

Budget Session 2023 Update: आज (31 जनवरी) से संसद का बजट सत्र (Budget Session) शुरू होने से पहले सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण (President Speech) होना है. इससे पहले ही विपक्ष के नेताओं ने किनारा करना शुरू कर दिया है. बीआरएस (BRS) और आप (AAP) के बाद अब कांग्रेस के भी नेता खराब मौसम का हवाला देकर अभिभाषण में शामिल ने होने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और जयराम रमेश का कहना है कि श्रीनगर एयपोर्ट से फ्लाइट लेट होने के कारण वह अभिभाषण में शामिल नहीं हो सकेंगे.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ट्वीट कर कहा कि खराब मौसम के कारण श्रीनगर एयपोर्ट से फ्लाइट विलंबित होने के कारण राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और कई अन्य कांग्रेस सांसद आज सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद में आज के राष्ट्रपति के अभिभाषण में भाग लेंगी.
Due to delayed flights from Srinagar airport on account of inclement weather conditions, Leader of Opposition in the Rajya Sabha, @kharge ji & many other Congress MPs will be unable to attend the President’s address to both Houses of Parliament at 11am today.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 31, 2023
इसके अलावा कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी ट्वीट किया है कि श्रीनगर में खराब मौसम के कारण वह श्रीनगर के एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. ऐसे में वह आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल होने में असफल होंगे. उन्होंने इसे लेकर खेद भी जताया है. उन्होंने कहा कि वह इसकी जानकारी स्पीकर को भी देंगे.
जम्मू-कश्मीर में हैं कांग्रेस के तमाम नेता
दरअसल, बीते दिन (30 जनवरी) कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आखिरी दिन था. इसी को लेकर विपक्ष के तमाम नेता जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे थे. यहां बीते दिन जोरदार बर्फबारी हुई थी. अब कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वह बर्फबारी की वजह से यहां फंसे हुए हैं और राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं हो सकेंगे.
ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल नहीं थी कांग्रेस
कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के चलते बीते दिन हुई सर्वदलीय बैठक में भी शामिल नहीं हो सकी थी. इसे लेकर पार्टी ने पहले ही जानकारी दे दी थी. माना जा रहा है कि आज कांग्रेस के साथ बजट के तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस के अलागा बीआरएस और आम आदमी पार्टी भी इस अभिभाषण में शामिल नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:
#Mallikarjun #Kharge #Congress #Leaders #Attending #President #Speech #Budget #Session