Maharashtra NCP Political Crisis MLA Support To Ajit And Sharad Pawar Group

Maharashtra NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत के बाद चाचा-भतीजे में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब मुंबई में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के साथ मौजूदा एनसीपी विधायकों ने बुधवार (5 जुलाई) को उनके प्रति अपनी वफादारी दिखाते हुए एक हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं.
एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार को 16 विधायकों, और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन मिला है. इनमें सुनील भुसारा, संदीप क्षीरसागर, जयंत पाटील, सुमन आर आर पाटील, राजेश टोपे, प्राजक्त तनपुरे, किरण लहामाटे, अशोक पवार, रोहीत पवार, राजेंद्र शिंगणे, अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड, चेतन तुपे, बालासाहेब पाटील, मकरंद पाटील, मानसिंह नाइक और निर्दलीय विधायक देवेंद्र भुयार शामिल हैं.
3 MLC और 6 सांसद भी शरद पवार के साथ
इसके अलावा तीन एमएलसी और 6 सांसद भी शरद पवार गुट के साथ हैं. एमएलसी बाबाजानी दुर्रानी, शशिकांत शिंदे, एकनाथ खड़से और सांसद सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे, श्रीनिवास पाटील, राज्यसभा सांसद शरद पवार, फौजिया खान, वंदना चव्हाण शामिल हैं. वहीं, अजित पवार गुट ने अपने साथ 29 विधायक होने का दावा किया है.
ये विधायक नहीं दिखे किसी के साथ
कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो अब तक न तो अजित पवार के साथ दिखाई दिए हैं और न ही शरद पवार के साथ. इनमें चंद्रकांत नौघरे, आशुतोष काले, दौलत दरोडा, नोहर चन्द्रिकापूरे, सरोज अहिरे, अतुल बेनके और नवाब मालिक का नाम शामिल है.
अजित और शरद पवार के बीच खींचतान
बता दें कि, 2 जुलाई को अजित पवार ने एनसीपी के साथ बगावत करते हुए महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इसी के बाद से अजित पवार और शरद पवार गुट के बीच खींचतान जारी है. अब अजित ने शरद पवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी बेदखल कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
#Maharashtra #NCP #Political #Crisis #MLA #Support #Ajit #Sharad #Pawar #Group