Maharashtra NCP Crisis PC Chako Sharad Pawar Decision On Ajit Pawar Praful Patel Sunil Tatkare Party MLA

Maharashtra NCP Crisis: अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में हुई बगावत के बाद से महाराष्ट्र में सियासी तापमान बढ़ गया है. इस बीच शरद पवार की एनसीपी वर्किंग कमेटी की बैठक गुरुवार (5 जुलाई) को दिल्ली में हुई.
मीटिंग के बाद पूर्व सीएम शरद पवार ने कहा कि अजित पवार को पार्टी के अध्यक्ष बनाने के बारे मे मुझे मालूम ही नहीं. एनसीपी का मैं ही प्रेजिडेंट हूं. ऐसे में अगर कोई कहता है कि अब में एनसीपी का अध्यक्ष हूं तो इसको महत्व नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं 82 वर्ष का हूं या फिर 92 साल का इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं इस बैठक को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि इसकी कोई कानूनी वैधता नहीं है.
बैठक के बाद एनसीपी नेता पीसी चाको ने कहा कि पार्टी की वर्किंग कमेटी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले 9 विधायकों को बाहर करने के शरद पवार के फैसले को मंजूदी दे दी है. उन्होंने बताया कि शरद पवार के साथ 27 राज्य समिति है. कार्यसमिति ने आगे की किसी भी कार्रवाई के लिए शरद पवार को अधिकृत किया है.
अजित पवार ने क्या कहा था?
अजित पवार ने बुधवार को कहा था कि आईएएस अधिकारी 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत होते हैं. यहां तक कि राजनीति में भी बीजेपी नेताओं की रिटायर होने की उम्र 75 वर्ष है. आपने लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देखा है. आप 83 वर्ष के हैं. क्या आप रूकने नहीं जा रहे हैं? अपना आशीर्वाद दीजिए और हम आपकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करेंगे.
#Maharashtra #NCP #Crisis #Chako #Sharad #Pawar #Decision #Ajit #Pawar #Praful #Patel #Sunil #Tatkare #Party #MLA