Maharashtra NCP Crisis Live: महाराष्ट्र NCP में पलटा पॉवर गेम, शिंदे सरकार में शामिल होंगे अजित पवार, कुछ ही देर में लेंगे शपथ

<p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र की राजनीति का पॉवर गेम बदलने वाला है. एनसीपी नेता अजित पवार के एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल होने की खबर आ रही है. अजित पवार आज ही शपथ ले सकते हैं. अजित पवार के पास एनसीपी के 53 में से 29 विधायकों का समर्थन बताया जा रहा है. अजित पवार और उनके समर्थक एनसीपी विधायक राजभवन में मौजूद हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इसके साथ ही खबर आ रही है कि छगन भुजबल को भी मंत्री बनाया जा सकता है. छगन भुजबल भी नाराज बताए जा रहे थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजभवन पहुंच चुके हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">इसके पहले रविवार, 1 जुलाई को ही महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के निवास पर पार्टी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में पार्टी के दोनों कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए थे. साथ ही दिलीप वालसे पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, दौलत दोराडा जैसे नेता पहुंचे हैं. बैठक खत्म होने के बाद अजित पवार घर से सीधे राजभवन के लिए निकल गए.</p>
<p style="text-align: justify;">राजभवन के अंदर से जो तस्वीरें आई हैं, उनमें प्रफुल्ल पटेल भी नजर आ रहे हैं. बता दें, प्रफुल्ल पटेल वर्तमान में एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. पार्टी ने पिछले महीने ही सुप्रिया सुले के साथ दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए थे.</p>
<p style="text-align: justify;">सूत्रों के अनुसार, अजित पवार के करीबी विधायकों को भी मंत्री बनाया जा सकता है. राजभवन पर हलचल के साथ ही डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बीजेपी नेताओं की एक बड़ी बैठक चल रही है.</p>
#Maharashtra #NCP #Crisis #Live #महरषटर #NCP #म #पलट #पवर #गम #शद #सरकर #म #शमल #हग #अजत #पवर #कछ #ह #दर #म #लग #शपथ