Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में अगले हफ्ते मंत्रिमंडल विस्तार, शिंदे कैंप के 8 नेता बन सकते हैं मंत्री

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार हो गया है. अगले हफ्ते एकनाथ शिंदे सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर इसे अमली जामा पहनाएगी. इसमें शिंदे कैंप के 8 नेता मंत्री बन सकते हैं.
महाराष्ट्र में 9 अगस्त 2022 के दिन एकनाथ शिंदे की कैबिनेट का विस्तार हुआ था. 18 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई थी. इनमें 9 मंत्री भाजपा और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के हैं.
30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली थी. उनके साथ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.
अभी मंत्रिमंडल में कौन
बीजेपी कोटे से- चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुरेश खाड़े, अतुल सावे, रवींद्र चह्वाण, मंगल लोढ़ा, विजय कुमार गावित
शिवसेना शिंदे गुट से- उदय सामंत , संदीपन भुमरे , दादा भुसे , गुलाबराव पाटिल , शंभुराज देसाई , संजय राठौड़ , तानाजी सावंत , अब्दुल सत्तार , दीपक केसरकर
यह भी पढ़ें
G-20 Meet: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के साजिश वाले टूलकिट का पर्दाफाश, अतीक अहमद का भी है जिक्र
#Maharashtra #Cabinet #Expansion #महरषटर #म #अगल #हफत #मतरमडल #वसतर #शद #कप #क #नत #बन #सकत #ह #मतर