Maharashtra Amit Shah Eknath Shinde Made A Big Announcement Regarding The 2024 Elections Know What He Said

Amit Shah On 2024 Election: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट से पार्टी का नाम और निशान छिनने के बाद राजनीति गरमा गई है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कोल्हापुर में 2024 लोकसभा को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है है. उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम 2024 का लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ मिलकर लड़ेंगे.’
अमित शाह ने कोल्हपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 2024 चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है. ये चुनाव बीजेपी की सरकार बनाने का चुनाव नहीं हैं न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक बार फिर पीएम बनाने का चुनाव है. ये चुनाव महान भारत की रचना का चुनाव है. अमित शाह बोले, ‘हम और शिवसेना महाराष्ट्र में पूरे विपक्ष के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.’
चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे- सीएम शिंदे
केंद्रीय चुनाव आयोग के पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण एकनाथ शिंदे गुट को सौंपे जाने पर सीएम एकनाथ शिंदे ने अमित शाह की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, वो मेरे पीछे चट्टान की तरह खड़े रहे. उन्होंने कहा था, मैं आगे बढूं और वो मेरे पीछ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे. उन्होंने वैसा ही किया जैसा कहा था.
सर्जीकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर… – अमित शाह
बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विजय संकल्प रैली के संबोधन में केंद्र सरकार की उपल्बधियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, सर्जीकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान से बदला लेकर हमारे जवान वापस लौटे थे. सरकार के इस कदम से साफ संदेश गया कि भारत की सीमा और सेना के साथ छेड़खानी करने का नतीजा बेहद नुकसानदायक होगा.
यह भी पढ़ें.
#Maharashtra #Amit #Shah #Eknath #Shinde #Big #Announcement #Elections