बिज़नेस

LPG Can Be Sold At More Economical Rates Only In This Condition Says Union Minister Hardeep Singh Puri


LPG Prices To Reduced: आम जनता को लंबे वक्त से इंतजार है कि कब देश में रसोई गैस के दामों घटेंगे. अब इस सवाल का जवाब सरकार ने दिया है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने गुरुवार को लोकसभा में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर इंटरनेशनल मार्केट में गैस के दामों में कमी आती है तो सरकार जल्द ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों (LPG Cylinder Price Reduced) को कम करने पर विचार करेगी. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस 750 डॉलर मीट्रिक टन के हिसाब से बिक रहा है.

गैस सिलेंडर की कीमतों के लिए वैश्विक स्थिति है जिम्मेदार

देश में घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस के बारे में डीएमके सांसद डॉक्टर वीरास्वामी कलानिधि ने सवाल पूछा था. उन्होंने प्रश्नकाल में पूछा कि भारत में कब गैस के दामों में कमी आएगी. इस सवाल के जवाब में हरदीप सिंह पुरी इंटरनेशनल मार्केट में गैस के दाम कई तरह के फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार ऐसी तैयारी कर रही है जिससे देश में गैस की कमी नहीं होगी. इससे गैस के प्राइस में कटौती करने में मदद मिलेगी.

सरकार लोगों की मांग पर दे रही ध्यान

paisa reels

इसके साथ ही पेट्रोलियम मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार देश की गरीब जनता की मांग के प्रति ‘संवेदनशील’ है. सऊदी अरब में गैस के दामों में 330 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन सरकार ने उसकी तुलना में रसोई गैस के दामों में बहुत कम बढ़ोतरी की है. ऐसे में अगर सऊदी अरब में गैस की कीमतों में कमी दर्ज की जाती है तो इसका असर देश में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर भी दिखेगा. ऐसी स्थिति में सरकार आम लोगों को सस्ता गैस सिलेंडर देने में समर्थ होगी. 

कितने महंगी हुई एलपीजी

2022 में सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के दामों में 150 रुपये के करीब प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. वैसे भी महंगे रसोई गैस के लेकर मोदी सरकार पर विपक्ष चौतरफा हमला बोल रहा है. विपक्ष महंगे रसोई गैस को लेकर सवाल उठा रहा है और याद दिला रहा है कैसे 2014 में घरेलू रसोई गैस 414 रुपये प्रति सिलेंडर में मिल रहा था. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने एक अप्रैल 2023 में 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है. 

ये भी पढ़ें-

Bill Gates Girlfriend: 67 साल के बिल गेट्स को हुआ प्यार? जानें कौन है उनकी गर्लफ्रेंड पाउला हर्ड!

#LPG #Sold #Economical #Rates #Condition #Union #Minister #Hardeep #Singh #Puri

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button