Los Angeles Firing Shooting Chinese Lunar New Year Celebration Los Angeles Multiple Casualties

Los Angeles Firing: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम के दौरान अंधाधुन फायरिंग हुई है. दरअसल, लॉस एंजिल्स में कार्यक्रम स्थल पर चीनी चंद्र नए साल पर समारोह आयोजित किया गया था, इसी दौरान फायरिंग हो गई जिसमें कई लोगों को गोली लगी है. फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, घटना कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में हुई. शनिवार की रात घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि फायरिंग मोंटेरी पार्क में आयोजित चीनी न्यू ईयर समारोह की जगह के आसपास रात 10 बजे के बाद हुई. इससे पहले शनिवार के दिन न्यू ईयर समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे.
मॉन्टेरी पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 7 मील (11 किमी) की दूरी पर है.
अधिक जानकारी की प्रतिक्षा…
#Los #Angeles #Firing #Shooting #Chinese #Lunar #Year #Celebration #Los #Angeles #Multiple #Casualties