भारत

Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll NDA Vote Share Increased By 2 Percent And UPA 3 Percent In A Year


Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: देश में लोकसभा चुनाव भले ही अगले साल होने वाले हों, लेकिन उसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. बीजेपी हो या कांग्रेस, AAP हो या TMC, अभी से अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हाल ही में इंडिया टुडे-सी वोटर का एक सर्वे आया है. इसमें NDA और UPA दोनों का वोट शेयर पिछले साल की तुलना में बढ़ रहा है. 

सर्वे के मुताबिक 2014 में NDA को 38 फीसदी वोट मिला था जबकि सिर्फ 23 फीसदी वोटर ने UPA का साथ दिया था. अन्य को दोनों से ज्यादा 39 फीसदी वोट शेयर मिला था. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में NDA के वोट शेयर में भारी इजाफा हुआ था. सर्वे के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव में NDA को 45% वोट मिले थे. जबकि UPA को 27 फीसदी लोगों ने वोट किया था. 

2019 की तुलना में NDA का वोट शेयर कम हुआ 

इस तरह से 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों गठबंधनों को फायदा मिला था. उस वक्त अन्य के वोट शेयर में काफी गिरावट आई थी. अन्य को सिर्फ 28% वोट शेयर मिला था. सर्वे में NDA का वोट शेयर 2019 के बाद से 45% से नीचे आ चुका है. जनवरी 2020 में NDA का वोट शेयर 41% था. वहीं UPA को 29 फीसदी लोग पसंद कर रहे थे. अन्य को 30 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया था. अगस्त 2020 में NDA का वोट शेयर 42% था. वहीं UPA का वोट शेयर 27 फीसदी हो गया था. अन्य को 31 फीसदी लोग वोट कर सकते थे.

पिछले साल से NDA-UPA का वोट शेयर बढ़ा

पिछले साल यानी जनवरी 2022 में NDA का वोट शेयर 41% था. वहीं UPA को 27 फीसदी लोग पसंद कर रहे थे. अन्य को 32 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया था. वहीं सर्वे के अनुसार, यदि आज चुनाव हों तो NDA के वोट शेयर में 2 फीसदी तो UPA के वोट शेयर में 3% की बढोतरी हो सकती है. यानी आज चुनाव होने पर NDA का वोट शेयर 41% हो सकता है. जबकि UPA को 30 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. अन्य का वोट शेयर घटकर 27 फीसदी रह सकता है. 

अगस्त 2022 के बाद से UPA को काफी फायदा

सर्वे के मुताबिक आज से दो साल पहले यानी जनवरी 2021 में NDA का वोट शेयर 43% था. वहीं UPA को 27 फीसदी लोग पसंद कर रहे थे. अन्य को 30 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया था. अगस्त 2021 में NDA का वोट शेयर 40% था. वहीं UPA को 28 फीसदी लोग पसंद कर रहे थे. अन्य को 32 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया था. अगस्त 2022 में NDA का वोट शेयर 41% था. वहीं UPA को 28 फीसदी लोग पसंद कर रहे थे. अन्य को 31 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया था.  

ये भी पढ़ें-1 साल में बदला सर्वे का आंकड़ा, UPA की अब बल्ले-बल्ले, अन्य को 28 सीट का घाटा, सर्वे में देखिए जनता का नया मूड

#Lok #Sabha #Election #Opinion #Poll #NDA #Vote #Share #Increased #Percent #UPA #Percent #Year

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button