Loan Costly Bank Of Baroda Hike MCLR Home Loan Interest Rate Increased Effective From 12 February 2023

Bank Of Baroda Loan Costly: केंद्रीय बैंक की ओर से रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद प्राइवेट सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने मार्जिंनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) से जुड़े लोन के ब्याज दर में इजाफा कर दिया है. बैंक की बढ़ी हुई दरें 12 फरवरी 2023 से लागू हो जाएंगी और नया ब्याज प्राइवेट बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा.
कितना बढ़ गया लोन का ब्याज दर
मार्जिंनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की की गई है. बैंक ने एक फाइलिंग में कहा कि ओवरनाइट एमसीएलआर दर को 7.85 प्रतिशत से 5 बीपीएस बढ़ाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि एक महीने के टेन्योर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.20 प्रतिशत कर दिया गया है. तीन महीने की MCLR को 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी, छह महीने के लिए 8.40 प्रतिशत, एक साल के लिए 8.55 फीसदी MCLR कर दिया गया है.
MCLR में बढ़ोतरी का क्या होगा असर
एमसीएलआर में बढ़ोतरी का असर कॉरपोरेट कर्जदारों पर पड़ेगा. खुदरा उधार, जिसमें आवास, पर्सनल लोन और एसएमई शामिल हैं के भी ब्याज में इजाफा होगा. खासकर बाहरी बेंचमार्क से जुड़े हुए लोन पर असर होगा. ब्याज बढ़ने के साथ ही ईएमआई भी बढ़ेगी.
छठवीं बार रिजर्व बैंक ने बढ़ाया था रेपो रेट
केंद्रीय बैंक ने देश में छठवीं बार रेपो रेट में इजाफा किया था. बैंक ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाया था. अब आरबीआई का रेपो रेट 6.50 फीसदी हो चुका है. इसका मतलब है कि अब इसी ब्याज पर आरबीआई बैंकों को लोन प्रोवाइड कराएगा. ऐसे में संभावना है कि सभी बैंक अपने लोन के ब्याज में इजाफा करेंगे, जिसका असर लोन लेने वाले बैंकों पर सीधा असर होगा.
ये भी पढ़ें
#Loan #Costly #Bank #Baroda #Hike #MCLR #Home #Loan #Interest #Rate #Increased #Effective #February