बिज़नेस

LIC Share Crashes At Its All Time Low Since Debut At Stock Exchanges Stock Closes At 544 Rupees Per Share


LIC Share Price: हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के अडानी समूह के स्टॉक्स के खिलाफ जारी रिपोर्ट के बाद से ही एलआईसी का शेयर का बुरा हाल है और अब तो देश की सबसे बड़ी कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से अपने ऑलटाइन लो पर आ लुढ़का है. सोमवार 27 मार्च 2023 को शेयर 2.84 फीसदी की गिरावट के साथ 544.10 रुपये पर क्लोज हुआ है. लिस्टिंग के बाद से एलआईसी का सबसे निचला क्लोजिंग प्राइस लेवल है. 

सोमवार की सुबह एलआईसी का शेयर 560 रुपये पर खुला और 4 फीसदी के करीब गिरावट के साथ अपने ऐतिहासिक निचले लेवल 539.10 रुपये तक जा लुढ़का. जब से अडानी समूह के शेयरों में एलआईसी के एक्सपोजर का मामला सामने आया है तब से एलआईसी के शेयर में कमजोरी जारी है. एलआईसी का शेयर अब अपने आईपीओ प्राइस से करीब 43 फीसदी नीचे जा लुढ़का है. एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने वाले निवशकों को भारी नुकसान हो रहा है. एलआईसी ने 949 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ में पैसे जुटाये थे. यानि निवेशकों को 405 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हो रहा है. 

मान लिजिए किसी निवेशक ने 949 रुपये के भाव पर एलआईसी के 100 शेयर खरीदें हैं जिसके लिए उन्हें 94900 रुपये देने पड़े थे. लेकिन इस गिरावट के बाद उनके निवेश घटकर 54400 रुपये रह गया है. यानि निवेशकों को 40500 रुपये का नुकसान हो रहा है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को जारी हुई थी उस दिन एलआईसी का शेयर 702 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन उस लेवल से शेयर अब 22.50 फीसदी के करीब नीचे आ चुका है. 

एलआईसी ने अडानी समूह की अलग अलग कंपनियों के 30,127 करोड़ रुपये के स्टॉक खरीदे हुए थे. बीएसई के डाटा के मुताबिक एलआईसी के पास अडानी एंटरप्राइजेज की 4.23 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 3.65 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 5.96 फीसदी और अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.28 फीसदी हिस्सेदारी है.  अडानी समूह की सीमेंट कंपनियों में भी एलआईसी का एक्सपोजर है. अंबुजा सीमेंट में 6.33 फीसदी और एसीसी में 6.41 फीसदी हिस्सेदारी एसआईसी के पास है. अडानी पोर्ट्स में एलआईसी की 9.14 फीसदी हिस्सेदारी है. 

paisa reels

ये भी पढ़ें 

EPFO Investment In Adani Stocks: 6 करोड़ कर्मचारियों के रिटायरमेंट फंड का पैसा अडानी समूह के स्टॉक्स में! ETF के जरिए ईपीएफओ ने किया निवेश

#LIC #Share #Crashes #Time #Debut #Stock #Exchanges #Stock #Closes #Rupees #Share

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button