LIC Policy LIC Bima Policy Has Been Closed Know How To Start Again

LIC Policy: अगर आपने पहले कोई एलआईसी की बीमा पॉलिसी ली थी और उसकी मैच्योरिटी पूरी होने से पहले ही किसी कारण से बीच में ही बंद कर दी है तो आप इसे चालू कर सकते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम ने बंद हो चुकी पुरानी पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए एक कैंपेन की शुरुआत की है. यह 1 फरवरी से लेकर 24 मार्च तक चलेगा.
एलआईसी की ओर से शुरू किए गए कैंपेन के तहत आप अपने एलआईसी की पॉलिसी को रिवाइव करा सकते हैं. भारतीय जीवन बीम निगम की ओर से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है कि इस कैंपेन के दौरान प्रीमियम के लिए लेट फीस में छूट भी दी गई है. 1 लाख रुपये तक की लेट फीस के लिए 25 फीसदी और 3 लाख रुपये तक के प्रीमियम के मामले में 25 फीसदी तक की छूट है. वहीं 3 लाख से अधिक के प्रीमियम के लिए छूट 30 फीसदी होगा.
5 साल तक रिवाइव की जा सकती है पॉलिसी
एलआईसी पॉलिसी अनपेड प्रीमियम की डेट से पांच साल तक शुरू की जा सकती है. वहीं योग्य NACH और BILL Pay रजिस्टर्ड पॉलिसी पर 5 रुपये की स्पेशल ऑफर लेट फीस लगाई जा सकती है. आप प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन तरीके और सरकारी बीमा कंपनी के कार्यालय जाकर या फिर एजेंट के माध्यम से कराया जा सकता है.
किसे नहीं मिलेगा इसका फायदा
सरकारी बीमा कंपनी की ओर से ये भी जानकारी दी गई है कि इस पॉलिसी का फायदा हाई रिस्क प्लान जैसे टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क वाली पॉलिसीज को इसका फायदा नहीं मिलेगा. वहीं ऐसी पॉलिसी जो प्रीमियम भुगतान वाले टर्म में लैप्स हो चुकी हैं और रिवाइवल डेट तक टर्म पूरा नहीं हुआ है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा.
बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ग के लिए पॉलिसी पेश कर चुकी है. एलआईसी की ओर से बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए प्लान है. इन पॉलिसी के तहत सुरक्षा के साथ ही आप सेविंग भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
RBI Repo Rate: महंगाई दर में कमी के बीच RBI बढ़ा सकता है रेपो रेट, सोमवार से शुरू होगी MPC की बैठक
#LIC #Policy #LIC #Bima #Policy #Closed #Start