बिज़नेस

LIC Dhan Ratna Life Insurance Plan Benefits

[ad_1]

LIC Bima Ratna Plan : देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा पॉलिसी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) है. एलआईसी समय-समय पर देश के हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम (LIC Policy) लेकर आती रहती है. अगर आप भी कुछ ऐसे ही इन्वेस्टमेंट प्लान करने के बारे में प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको एलआईसी की धन बीमा रत्न योजना (LIC Bima Ratna Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं. इस प्लान में आपको 2 गुना रिटर्न भी मिल सकता है. साथ ही इस पॉलिसी में कुल 3 फायदे मिलते हैं. जानिए इससे जुड़ी बड़ी जानकारी क्या है. 

एलआईसी धन रत्न योजना 

एलआईसी की धन रत्न योजना (LIC Dhan Ratna Plan) में निवेश करने पर आपको अपनी जमा राशि का 10 गुना पैसा मिल सकता है. यही नहीं, कुल 3 फायदे निश्चित किए गए है, जो इस योजना के साथ जुड़े हैं. इसमें आपको मनीबैक (Money Back), गारंटीड बोनस (Guaranteed Bonus) और डेथ बेनेफिट्स (Death Benefit) जैसे तीन बड़े फायदे मिलेंगे. 

ऐसे समझें क्या है प्लान 

इस योजना में आपको पॉलिसी के अवधि के मुताबिक लाभ मिलता है. इस पॉलिसी की अवधि 15 साल तक है. पॉलिसी के 13वें और 14वें वर्ष में 25 फीसदी राशि आपको लौटा दी जाती है. इसी तरह आप 20 साल पॉलिसी के दौरान ये काम 18 और 19वें वर्ष में होता है जबकि 25 वर्ष की पॉलिसी के दौरान ये काम 23वें और 24वें वर्ष में होता है. इस पॉलिसी में आपको शुरुआत 5 साल में 1000 रुपये पर 50 रुपये का बोनस जरूर मिलता है. अगले 5 साल यानी 6 से 10 साल की अवधि के बीच ये 55 रुपये हो जाता है. मैच्योरिटी की अवधिक तक ये बोनस 60 रुपये प्रति हजार हो जाता है. 

क्या हैं जरूरी बातें

  • LIC Dhan Bima Ratna Plan में निवेश की न्यूनतम आयु 90 दिन बताई जा रही है.
  • अधिकतम आयु 55 साल रखी गई है. इस योजना में न्यूनतम 5 लाख रुपये राशि प्रदान करती है.
  • बीमा रत्न योजना में मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक भुगतान किया जा सकता है.
  • आपने 15 साल के टर्म के लिए इस पॉलिसी को न्यूनतम 5 लाख रुपये का बीमा कराने पर पॉलिसी मैच्योर होने तक कुल 9,12,500 रुपये तक मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat: यात्रियों को खूब पसंद आ रही ये हाई स्पीड ट्रेन, मुंबई से शिरडी और सोलापुर के बीच दे रही सुविधा

paisa reels

#LIC #Dhan #Ratna #Life #Insurance #Plan #Benefits

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button