LIC Child Investment Scheme Jeevan Tarun Policy Best Investment Plan

LIC Jeevan Tarun Policy : हर किसी माता-पिता की सबसे पहली ख्वाहिश, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर परवरिश देने की होती है. इसके लिए माता-पिता हर दिन बच्चों की छोटी जरूरतों को ध्यान में रखकर अपने खर्च में कटौती करके कुछ न कुछ निवेश करने के बारे में सोचते है. बच्चे के जन्म के साथ ही उसके लिए हर दिन एक छोटा निवेश कर सकते है. एलआईसी ने इन बातों को ध्यान रखकर जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy) को बनाया गया है. जानिए इस पॉलिसी में बच्चों के लिए क्या खास है..
3 महीने की उम्र में शुरू करें निवेश
जीवन तरुण पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपके बच्चे की उम्र कम से कम 3 महीने और अधिकतम 12 साल के बीच में होनी चाहिए. इसमें आप बच्चे की उम्र 20 साल होने पर पॉलिसी में प्रीमियम का भुगतान कर सकते है. बच्चे के 25 साल की उम्र पर आने पर पॉलिसी के सभी फायदे उसे मिल जाएंगे.
हर दिन 150 रुपये का निवेश
बच्चों को स्कूल-कालेज से जुड़े खर्च को इस स्कीम से जरिये भविष्य में पूरा किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए एक मोटी रकम जोड़ने में आपको कई सालों भी लग जाते हैं. अगर आप जीवन तरुण पॉलिसी में हर रोज सिर्फ 150 रुपये बचाकर निवेश करते है, तो साल भर में 54000 रुपये का निवेश होगा. यह पैसा सालाना आधार पर जमा करके एक मोटी रकम एक साथ जोड़ सकते है.
25 साल तक मिलेगा कवर
अगर आपके बच्चे की उम्र 12 साल है, तो भी आप इसका फायदा ले सकते है. इस स्कीम में आपको 20 साल तक प्रीमियम भरने पर 25 साल तक कवर मिलेगा. इस स्कीम में आप कम से कम 75,000 रुपये से लेकर अधिकतम कितनी भी राशि का सम एश्योर्ड जमा कर सकते हैं. 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के लिए पॉलिसी टर्म 13 साल का होगा. इसमें न्यूनतम 5 लाख रुपये तक सम एश्योर्ड मिलता है.
ऐसे समझे निवेश का पूरा गणित
अगर आप हर दिन 150 रुपये का निवेश करते हैं और 5 लाख रुपये सम एश्योर्ड लेते हैं, तो आपकी सालाना प्रीमियम 54,000 रुपये का होगा. ऐसे में 12 साल की आयु में खरीदे गए स्कीम पर 23 साल बाद के बाद कुल 7.47 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. इसमें आपको 8 साल में 4,40,665 के निवेश पर कुल 7 लाख से ऊपर की राशि मिलती है. इस प्रीमियम का भुगतान, आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
#LIC #Child #Investment #Scheme #Jeevan #Tarun #Policy #Investment #Plan