दुनिया

Laughing Gas Ban: ब्रिटेन में युवाओं के लिए दूसरी सबसे पॉपुलर ड्रग्स बन गई थी लाफिंग गैस, सरकार ने किया बैन



<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;Britain:</strong> ब्रिटेन में लॉफिंग गैस को बैन कर दिया गया है. यूके सरकार लॉफिंग गैस के तौर पर जाने जाने वाले नाइट्रस ऑक्साइड को एंटी-सोशल आदतों की वजह से बैन करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड में भांग के बाद लॉफिंग गैस नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी चीज है. इसे बैन किए जाने को लेकर लम्बे समय से चर्चा चल रही थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 से 24 साल के युवाओं में इसका ज्यादा इस्तेमाल देखा जा रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक असामाजिक व्यवहार पर व्यापक कार्रवाई के तहत लाफिंग गैस रखना अब एक अपराध बन जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सरकार ने कहा कि वह युवाओं के स्वास्थ्य और सामाजिक नुकसान में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित है. जिस तरह से युवाओं ने नाइट्रस ऑक्साइड का सेवन शुरू किया था वह बेहद खतरनाक है. फैसले के दौरान सरकार ने कहा कि हम पहली बार नाइट्रस ऑक्साइड को अपने कब्जे में रखना अपराध बना रहे हैं. गौरतलब है कि इससे बहुत बड़ी आबादी में स्वास्थ्य समस्याएं देखी जा रही थीं, इसीलिए यूके का गृह मंत्रालय इसे बैन करने पर लम्बे समय से विचार कर रहा था.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि पहले से ही इस गैस के साइकोएक्टिव इफेक्ट के चलते इसकी खुलेआम सप्लाई बैन है, लेकिन इसके कुछ वैध इस्तेमाल के चलते यह आसानी से मिल जाती है. लेकिन अब ब्रिटेन में नाइट्रस ऑक्साइड मिलनी मुश्किल हो जाएगी. इसका सेवन करते या रखते हुए पाए जाने पर क़ानूनी कार्रवाई होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है लॉफिंग गैस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लॉफिंग गैस यानी नाइट्रस ऑक्साइड के प्रभाव से हंसने का दौरा पड़ जाता है. लेकिन यह गैस सेहत के लिए खतरनाक होती है. इसका इस्तेमाल अस्पतालों और डेंटल क्लिनिक में एनस्थीसिया के तौर पर होता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितनी खतरनाक है ये गैस?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह गैस सूंघने वाले की मेमोरी पर असर पड़ सकता है. इससे न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी पैदा होती हैं. डॉक्टरों ने इससे स्पाइनल कॉर्ड पर भी असर पड़ने की बात कही है. नाइट्रस ऑक्साइड का सेवन करने वाले मरीजों को कई खतरनाक कारणों से अस्पताल जाना पड़ता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Amritpal Singh: अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर खालिस्तान समर्थकों ने किया प्रोटेस्ट, अमृतपाल के समर्थन में की नारेबाजी" href="https://www.abplive.com/news/world/amritpal-singh-supporters-protest-at-america-times-square-see-video-2368784" target="_blank" rel="noopener">Amritpal Singh: अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर खालिस्तान समर्थकों ने किया प्रोटेस्ट, अमृतपाल के समर्थन में की नारेबाजी</a></strong></p>
#Laughing #Gas #Ban #बरटन #म #यवओ #क #लए #दसर #सबस #पपलर #डरगस #बन #गई #थ #लफग #गस #सरकर #न #कय #बन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button