Kl Rahul reveals secret of wify athiya Shetty calls her stubborn says family scared of her know details

मुंबई. भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की जोड़ी पर इन दिनों सबकी नजरें रहती हैं. बीती 23 जनवरी को यह कपल विवाह बंधन में बंधा था. इसके बाद अथिया का बिना मंगलसूत्र और सिंदूर के दिखना लोगों के बीच टॉकिंग पॉइंट रहा था. इसे लेकर वे काफी ट्रोल भी हुई थीं लेकिन वे इसे इग्नोर करके अब भी सिम्पल लुक में ही नजर आती हैं. हाल ही एक इंटरव्य में पति राहुल ने अथिया की कुछ पर्सनल डिटेल्स शेयर की हैं.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक कॉमन फ्रैंड के जरिए मिले थे. इसके बाद दोनों ने तीन साल तक डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया. हाल ही राहुल और अथिया ने वोग को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें दोनों ने एक दूसरे के बारे में खुलकर बातचीत की.

KL Rahul-Athiya Shetty
कौन है ज्यादा जिद्दी
जब इस सेलेब कपल से पूछा गया कि दोनों में से कौन ज्यादा जिद्दी है तो दोनों ने तुरंत एक दूसरे की तरफ इशारा किया. इस राहुल का कहना था, ‘निश्चित तौर पर अथिया ही जिद्दी हैं, जो भी इन्हें जानते हैं उनसे पूछ लीजिए ये बात. सब यही कहेंगे कि अथिया ज्यादा हठी हैं’ बातों ही बातों में जब अथिया ने राहुल से पूछा कि क्या आप जानते हैं, मैं किस से डरती हूं और किसके ज्यादा करीब हूं? इस पर राहुल ने कहा, ‘पूरा परिवार आप से डरता है और आप सबसे ज्यादा अपनी मां माना शेट्टी के करीब हैं.’

(pc:[email protected])
राहुल करते हैं अच्छी ड्राइविंग
इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि दोनों में से बेहतर ड्राइवर कौन है तो अथिया ने राहुल की तरफ इशारा किया. वहीं, नाराज होने या झगड़ा होने की स्थिति में सबसे पहले अथिया सॉरी बोलती हैं. जब स्टार जोड़ी से पूछा गया कि सबसे पहले ‘आई लव यू’ कौन बोलता है तो दोनों कुछ देर सोच में पड़ गए और फिर दोनों ने अपना अपना नाम लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Athiya shetty, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 08:27 IST
#Rahul #reveals #secret #wify #athiya #Shetty #calls #stubborn #family #scared #details