मनोरंजन

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding : सुनील शेट्टी ने शादी से ​पहले किया ‘खास वादा’, आज करेंगे बेटी को विदा


मुंबई. बॉलीवुड की पहली सेलेब वेडिंग आज होने जा रही है. भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) आज नए सफर की शुरुआत करेंगे. दोनों के परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हैं. साथ ही दुल्हन के पिता के तौर पर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) भी हर व्यवस्था पर निजी रूप से ध्यान दे रहे हैं. राहुल और ​अथिया की शादी खंडाला हाउस पर होने वाली है. शादी से एक दिन पहले सुनील यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने शादी को लेकर एक खास वादा किया.

हर पिता की तरह सुनील के लिए भी बेटी की शादी एक खास अवसर है. ऐसे में सुनील नहीं चाहते है कि इस खूबसूरत पल की तैयारी में कोई भी कमी रहे. सुनील हर काम को खुद देख रहे हैं, भले ही वह खाने की व्यवस्था हो या फिर बारात का स्वागत हो. रविवार को सुनील जब फार्महाउस पर तैयारियां देखने पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से एक वादा किया.

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding, KL Rahul-Athiya Shetty marriage, kl rahul wedding, athiya shetty wedding, KL Rahul-Athiya Shetty Wedding photos, KL Rahul-Athiya Shetty photos, suniel shetty, mana shetty, Khandala house, bollywood latest news

(pc:instagram@athiyashetty)

कल लेकर आता हूं…
जब से यह पता लगा है कि खंडाला हाउस पर शादी होने वाली है. तब से ही मीडिया से जुड़े लोग वहां डेरा डाले हुए हैं ताकि शादी से जुड़े फोटोज और जानकारी मिल सके. ऐसे में रविवार को जब सुनील वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा, ‘आ रहे हैं हम लोग, कल मैं लेकर आता हूं बच्चों को. आप ने जिस तरह से प्यार दिखाया उसके लिए बहुत-बहुत आभार.’ इस पर जब फोटो को लेकर फोटोग्राफर ने जिक्र किया तो सुनील का कहना था, ‘हम सब आएंगे मैं, माना, राहुल…गारंटी. आप फिक्र ना करें.’ सुनील ने इस दौरान अपने लोगों से मीडिया का ध्यान रखने के लिए भी कहा.

Tags: Athiya shetty, KL Rahul, Suniel Shetty


#RahulAthiya #Shetty #Wedding #सनल #शटट #न #शद #स #पहल #कय #खस #वद #आज #करग #बट #क #वद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button