बिज़नेस

Kisan Vikas Patra Scheme Get Your Money Doubled In 120 Months Know Details


Kisan Vikas Patra: भारत में निवेश के कई ऑप्शन्स मौजूद है, लेकिन आज भी देश की एक बड़ी आबादी है जो रिस्क फ्री निवेश ऑप्शन (Risk Free Investment Options)  में इन्वेस्ट करना पसंद करती है. ऐसे में डाकघर की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) इस तरह के लोगों के एक बेहतर विकल्प है. अगर आप लंबी अवधि में अपने पैसे डबल करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office Schemes) की किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपके पैसे केवल 120 महीने में दोगुने (KVP Return) हो जाएंगे. आइए जानते हैं इस स्कीम के डिटेल्स-

बेहतर ब्याज पाने का है अच्छा विकल्प-

सरकार पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीमों की ब्याज दर को हर तीन महीने पर रिव्यू करती है. हाल ही में दिसंबर, 2023 को सरकार में पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा किया है.कई स्मॉल सेविंग स्कीम पर आप ग्राहकों को 1.10 फीसदी तक ज्यादा इंटरेस्ट मिल रहा है. किसान विकास पत्र की ब्याज दरों में भी 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.इस बढ़ोतरी के बाद अब ग्राहकों के पैसे पहले की तुलना में 3 महीने पहले ही डबल हो जाएंगे.

जानें कितना मिल रहा KVP पर Interest?

केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि ग्राहकों को किसान विकास पत्र स्कीम के तहत अब 1 जनवरी, 2023 से 7.20 फीसदी का ब्याज (KVP Interest Rate) मिलेगा. पहले यह 7.00 फीसदी था जिसे बाद में बढ़ाकर 7.20 फीसदी कर दिया गया है. ऐसे में इस बदलाव के बाद आप केवल 10 सालों में ही आपको डबल राशि का लाभ मिलेगा.

केवल 1,000 रुपये से शुरू करें निवेश

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme)  के तहत निवेशक केवल 1,000 रुपये से अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं इस योजना की खास बात ये है कि इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. आप इसमें सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह का अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें आप जिसे चाहे नॉमिनी बना सकते हैं. अगर किसी खाताधारक की स्कीम की मैच्योरिटी से पहले मौत हो जाती है तो नॉमिनी डेथ क्लेम करके सारे पैसे से सकता है.

paisa reels

किस तरह KVP का खुलवाएं खाता-

10 साल से अधिक का कोई बच्चा भी किसान विकास पत्र के तहत खाता खुलवा सकता है. केवल इसे ऑपरेट करने के लिए उसे किसी गार्जियन की जरूरत पड़ेगी. खाता खुलवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है. आप सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाए. वहां जाकर अकाउंट से संबंधित खाता खुलवाने के लिए फॉर्म फिल करें. इसके बाद आवेदन के पैसे जमा करें. इसके बाद अकाउंट खुलते ही आपको किसान विकास पत्र का सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Post Office TD vs SBI FD: पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम या एसबीआई FD? यहां जानें कहां मिल रहा ज्‍यादा ब्‍याज

#Kisan #Vikas #Patra #Scheme #Money #Doubled #Months #Details

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button