Kili Paul Dances On Bollywood Singer Falguni Pathak Song Chudi See His Latest Viral Video

Kili Paul Dances on Falguni Pathak Song: किली पॉल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक और मजेदार वीडियो शेयर कर दी है जिसमें वह अपनी बहन के साथ घर के आंगन में डांस करते नजर आ रहे हैं. किली पॉल बॉलीवुड के बहुत बड़े फैन हैं, कभी शाहरुख तो कभी सलमान किली पॉल (Kili Paul) लेटेस्ट गानों पर अक्सर वीडियो बनाते हुए लोगों का दिल चुरा ले जाते हैं, लेकिन जब किली पॉल 90s के गानों को अपनी वीडियो क्लिप के लिए चुनते हैं तो सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो वायरल होने में चुनिंदा सेकंड ही लगते हैं. किली पॉल का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
किली पॉल का डांस वीडियो हुआ वायरल
इस वायरल हो रहे वीडियो में किली पॉल ने बहन संग अपनी किलर डांस मूव्स दिखाते हुए लोगों को भी डांस करने पर मजबूर कर दिया है. देशभर में किली पॉल को खूब प्यार मिल रहा है. किली पॉल अच्छे से जानते हैं कि लोगों को अपनी ओर कैसे अट्रैक्ट करना है. किली पॉल रोजाना कोई ना कोई वीडियो शेयर करते हैं, वह वीडियो के कमेंट पढ़ते हुए लोगों का इंटरेस्ट जानने की कोशिश करते हैं. किली पॉल फैंस के कमेंट पढ़ अपनी अगली वीडियो की तैयारी करते हैं.
फाल्गुनी पाठक के गाने पर किली पॉल का नया विडियो
किली पॉल की कई वीडियो हैं जो रिलीज के साथ ही सुपर डुपर हिट हो जाती हैं. किली पॉल ने इस वीडियो में जिस गाने पर डांस किया है वह गाना मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक का गाना है. किली पॉल ने इस वीडियो में चूड़ी गाने पर अपने कदम थिरकाए हैं. कुछ ही मिनटों में इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है, और लगातार फाल्गुनी पाठक के चाहने वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्रेंडिंग लिस्ट में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा -ओल्ड इस गोल्ड…
यह भी पढ़ें- किसकी दुल्हनिया बनीं Nikki Tamboli? ब्राइडल लुक में एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस के उड़ गए होश
#Kili #Paul #Dances #Bollywood #Singer #Falguni #Pathak #Song #Chudi #Latest #Viral #Video