मनोरंजन

Kiara Advani first video From Sasural dazzles in red suit sindoor in forehead mangalsutra in neck netizens trolled Athiya Shetty know reason – सिंदूर-मंगलसूत्र… चूड़ा-लाल सूट में कियारा आडवाणी को देख नेटिंजस को फिर याद आईं अथिया, बोले


मुंबईः बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की. दोनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूम-धाम से शादी की. इस शादी में कई VVIP मेहमान शामिल हुए. अब शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने पहली बार नई दिल्ली में उपस्थिति दर्ज कराई. अपने ससुराल जाने के लिए कियारा ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा से मैचिंग आउटफिट चुना (Sidharth-Kiara Video). इस दौरान दोनों को लाल रंग के कपड़े पहने देखा गया. कपल अपनी शादी के एक दिन बाद सिद्धार्थ के घर कुछ फंक्शन के लिए दिल्ली पहुंचा. कपल जैसे ही दिल्ली में एयरपोर्ट के बाहर पहुंचा, दोनों का अंदाज देखने लायक था.

कियारा आडवाणी ने इस दौरान रेड सूट, गुलाबी चूड़े, मंगलसूत्र और कान में झुमके पहने थे. इसके साथ ही उन्होंने सिंदूर भी लगाया था. कियारा का यह अंदाज देखकर कोई भी उनके लुक की तारीफ किए बिना नहीं रह पाया. वहीं दूसरी तरफ कियारा को देखकर कई लोगों को सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी याद आ गईं. जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपने लॉन्ग टाइम क्रिकेटर बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग सात फेरे लिए थे.

Tags: Athiya shetty, Bollywood, Kiara Advani, Sidharth Malhotra


#Kiara #Advani #video #Sasural #dazzles #red #suit #sindoor #forehead #mangalsutra #neck #netizens #trolled #Athiya #Shetty #reason #सदरमगलसतर.. #चडलल #सट #म #कयर #आडवण #क #दख #नटजस #क #फर #यद #आई #अथय #बल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button