मनोरंजन

Kiara Advani And Siddharth Malhotra Honeymoon May Be Postponed Because Of Ramcharan Rc 15 Shooting


Kiara Advani Siddharth Malhotra Honeymoon: ‘आरआरआर’ (RRR) की सफलता के बाद से फैंस को राम चरण (Ram Charan) की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. एक्टर जल्द ही फिल्म ‘आरसी 15’ में वो नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है. वहीं फिल्म के निर्देशक एस शंकर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करने के साथ फिल्म के अगले शेड्यूल के लोकेशन की फोटो शेयर की है. कियारा आडवाणी और रामचरण अभिनीत फिल्म ‘आरसी 15’ की शूटिंग जल्द ही हैदराबाद के चारमीनार के पास होगी. 

जल्द शुरू होगी आरसी 15 के अगले शेड्यूल की शूटिंग

एस शंकर ने चारमीनार की एक फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘प्रतिष्ठित चारमीनार में RC15 का अगला शेड्यूल शुरू हो रहा है.’ बता दें कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी से पहले फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है और अब शादी के बाद वो जल्द ही ‘आरसी 15’ की टीम को आगे की शूटिंग के लिए ज्वाइन करेंगी. हालांकि निर्देशन ने शूटिंग लोकेशन का तो खुलासा कर दिया है लेकिन कब ये वो इस शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगे इसका जिक्र उन्होंने नहीं किया है.

 

क्या कियारा आडवाणी का पोस्टपोन होगा हनीमून

बता दें, राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद ये उनकी अपकमिंग फिल्म होगी. हालांकि ‘आरसी 15’ के टाइटल का अभी अनाउंसमेंट होना बाकी है. फिल्म के शूटिंग के दौरान की कुछ फोटो रामचरण और कियारा आडवाणी पहले शेयर कर चुके हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें राम और कियारा की जोड़ी दर्शकों का ध्यान खींचने वाली है. 

अब सवाल ये उठता है कि अगर ‘आरसी 15’ (RC 15) की शूटिंग जल्द शुरू होगी कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के हनीमून का क्या होगा. इस शेड्यूल में क्या वो फिल्म की टीम को ज्वाइन करेंगी या अपने हनीमून के बाद वो ‘आरसी 15’ की शूटिंग शुरू करेंगी. फिलहाल इन सब पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कियारा की शादी में राम चरण के भी पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन किसी कारणवश वो अपनी को-्स्टार की वेडिंग में शिरकत नहीं कर पाए थे. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कपल को बधाई के साथ शुभकामनाएं दीं. 

ये भी पढ़ेंं:

https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/kiara-advanis-grand-entry-at-her-royal-wedding-with-hubby-sidharth-malhotra-instagram-video-2330694

 

 


#Kiara #Advani #Siddharth #Malhotra #Honeymoon #Postponed #Ramcharan #Shooting

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button