भारत
KCR Daughter Ex Aide Arrested By CBI In Delhi Liquor Policy Case

Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) एक्शन में है. अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए बुधवार (8 फरवरी) को उसने तेलंगाना के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किया गया अकाउंटेंट पहले केसीआर की बेटी के.कविता के साथ काम करता था.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि दिल्ली शराब नीति को बनाने और और उसके कार्यान्वयन में कथित भूमिका के लिए हैदराबाद स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है, सीबीआई आज उसे कोर्ट में पेश करेगी.
#KCR #Daughter #Aide #Arrested #CBI #Delhi #Liquor #Policy #Case