KBC 15, Amitabh Bachchan asked this very difficult question related to the new Parliament, do you know the correct answer | KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने पूछा नई संसद से जुड़ा ये बेहद कठिन सवाल, क्या आप

Kaun Banega Crorepati 15
नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए बड़ी धनराशि जीत रहे हैं। अभी तक शो को एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम करने वाला दो कंटेस्टेंट मिला चुके हैं। इस लिस्ट में जसकरन और जसनिल का नाम शामिल है। बुधवार को अमिताभ बच्चन ने शानदार तरीके से खेल की शुरुआत की। वैशाली नाम की कंटेस्टेंट के साथ खेलते हुए 6 लाख 40 हजार और 12 लाख 50 हजार के लिए काफी खास सवाल पूछे। क्या आपको पता है इनका जवाब…
6 लाख 40 हजार का सवाल
पुणे में किस संस्थान ने 2022 में महिलाओं के अपने पहले बैच को प्रवेश दिया था?
ऑप्शन्स
A. भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान
B. डेक्कन कॉलेज
C. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
D. सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय
सही जवाब- C. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
इस जवाब को देने को लिए वैशाली ने ऑडियंस पोल का सहारा लिया, जिसके बाद उन्हें सही जवाब मिला। इसके बारे बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि बीते साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NDA ने पहली बार महिलाओं के पहले बैच को एडमीशन दिया है।
12 लाख 50 हजार का सवाल
भारत की नई संसद के डिजाइन का उत्तरदायित्व इनमें से किस वास्तुकार को दिया गया था?
A. बिमल पटेल
B. नॉर्मन फॉस्टर
C. ब्रिंदा सोमय्या
D. बीवी दोशी
सही जवाब- A. बिमल पटेल
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ हुई हिना खान की धांसू एंट्री, चैलेंजर बनकर करेंगी कंटेस्टेंट की नाक में दम
#KBC #Amitabh #Bachchan #asked #difficult #question #related #Parliament #correct #answer #KBC #म #अमतभ #बचचन #न #पछ #नई #ससद #स #जड #य #बहद #कठन #सवल #कय #आप