भारत

Karnataka Election 2023 Priyanka Gandhi Takes Jibe At PM During Congress Campaign Saying Modi Ji Said He Saw Dream


Priyanka Gandhi Jibe At PM Modi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार (3 मई) को राज्य में चुनावी प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि उन्होंने कर्नाटक को सबसे विकसित राज्य बनाने का सपना देखा था जिसे उन्हीं की बीजेपी सरकार ने तोड़ दिया.

क्या कहा प्रियंका गांधी ने?

प्रियंका गांधी ने कहा, ”मोदी जी तो कहते हैं कि मैंने सपना देखा था, सुबह कह रहे थे. मैंने तो सपना देखा था कि मैं कर्नाटक को देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाऊंगा. वाह-वाह… आपने सपना देखा, आप सर्वोपरि, सर्वज्ञानी, अंतर्यामी, सर्वशक्तिमान, आपने सपना देखा और आपका सपना साकार नहीं हुआ. किसकी हिम्मत थी कि आपका सपना तोड़ा? मैं बताती हूं, आप ही की बीजेपी की सरकार ने सपना तोड़ा क्योंकि कर्नाटक प्रदेश को लूट-लूटकर तोड़ा.”

कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, ”आप क्या कर रहे थे प्रधानमंत्री जी, क्या कर रहे थे जब ये लूट मच रही थी? आंखें बंद करके सपना देख रहे थे क्या? जब आपको कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने, जब आपको स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने चिट्ठी लिखी तो क्या हुआ, आप सो रहे थे, सपना देख रहे थे?”

इसी के साथ प्रियंका गांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा, ”उनको जागना है या नहीं जागना है, ये उनकी समस्या है, आप तो जागिए. अपने प्रदेश को बचाइये.”

पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने भी बुधवार (3 मई) को कर्नाटक के मुल्की, अंकोला और बेलहोंगल में रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी की पूरी राजनीति ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर आधारित है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ‘शांति और विकास की दुश्मन’ है. 

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि जब भारत के लोकतंत्र और विकास की वैश्विक स्तर पर सराहना और सम्मान किया जा रहा है तो वह दुनियाभर में जाकर देश को बदनाम कर रही है. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जिस राज्य के लोग शान्ति और प्रगति चाहते हैं, वे सबसे पहले अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं. 

यह भी पढ़ें- Karnataka Election: पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, ‘जब पोलिंग बूथ पर बटन दबाएं तो जय बजरंगबली बोल कर सजा दें’


#Karnataka #Election #Priyanka #Gandhi #Takes #Jibe #Congress #Campaign #Modi #Dream

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button