भारत

Karnataka CM Basavaraj Bommai Snatches Mic From Seer On Stage To Answer Criticism Video Viral | इन्फ्रा मुद्दों पर आलोचना हुई तो कर्नाटक के CM बोम्मई ने मंच पर संत से छीन लिया माइक, बोले


Karnataka CM Viral Video: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार (27 जनवरी) को मंच पर एक संत से अचानक माइक छीन लिया. उन्‍होंने संत से माइक लेकर कहा, ‘मैं अपना काम करता हूं.’ इस घटना का वीडियो अब सुर्खियों में आ गया है. जिस वक्‍त ये सब हुआ, तब मंच पर बैठे अन्‍य लोग असहज हो गए.

यह मामला कर्नाटक के महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र का है, जब एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई इन्फ्रा मुद्दों पर आलोचना का जवाब देने वाले थे. उस दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने पास बैठे एक संत के हाथ से माइक छीन लिया. बेंगलुरु जिले के महादेवपुरा में कुछ मुद्दों पर संत की टिप्पणी से खफा बोम्मई को अपना पक्ष रखने के लिए दर्शकों के सामने ही संत से माइक छीनते देखा गया.

सीएम से आलोचना नहीं हुई बर्दाश्त?

कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है और पार्टी की यहां इस साल चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को इन्फ्रा मुद्दों पर आलोचना बर्दाश्‍त न होते देख अब उनके विरोधी सवाल उठा रहे हैं. एक वीडियो में सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को मंच पर माइक छीनते देखा जा सकता है. इसके बाद वह कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. 

कौन हैं वह संत जिनसे छीना माइक?

मुख्यमंत्री ने जिन संत से माइक छीना, उनका नाम ईश्वरानंदापुरी स्वामी (Eshwaranandapuri Swami) है. ईश्वरानंदापुरी स्वामी ने बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि हम हमेशा बेंगलुरु में भारी बारिश देखते हैं, जब बारिश होती है तो जनप्रतिनिधि और BBMP अधिकारी वहां जाते हैं. इसका कोई स्थायी समाधान नहीं है. उन्होंने पूछा था कि कब इसका समाधान निकाला जाएगा.

यह भी पढ़ें: जब 1957 की डिबेट में भारतीय छात्र ने अपने जवाब से कर दी ब्रिटिश रिप्रजेंटेटिव की बोलती बंद, अब वायरल वीडियो पर शशि थरूर ने क्या कहा जानिए

#Karnataka #Basavaraj #Bommai #Snatches #Mic #Seer #Stage #Answer #Criticism #Video #Viral #इनफर #मदद #पर #आलचन #हई #त #करनटक #क #बममई #न #मच #पर #सत #स #छन #लय #मइक #बल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button