मनोरंजन

Karisma Kapoor did not want to work in Dil To Pagal Hai shah rukh khan madhuri dixit akshay kumar shiamak davar know interesting facts know astonishing reason


नई दिल्ली: Dil To Pagal Hai: शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ को फैंस ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के सदाबहार गाने आज लोगों का मन मोह लेते हैं. फिल्म ने बॉलीवुड में डांस का नया स्टाइल सेट किया था. लेकिन करिश्मा इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं. अपनी मां के कहने पर उन्होंने ये फिल्म की थी.

‘दिल तो पागल है’ अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म की कहानी और गानों ने लोगों को दीवाना बना दिया था. फिल्म में शाहरुख और माधुरी को जोड़ी को भी लोगों ने काफी पसंद किया गया था. अक्षय कुमार का कैमियो भी फिल्म का अहम हिस्सा था. शाहरुख और माधुरी की साथ में ये तीसरी फिल्म थी. इससे पहले दोनों कोयला और अंजाम जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके थे. इस फिल्म में गजब का लव ट्राएंगल देखने को मिला था, लोगों को काफी पसंद आया था.

dil to pagal hai

(फोटो साभार: Movies N Memories/twitter)

करिश्मा ने खुद किया था खुलासा
करिश्मा कपूर जब इंडियन आइडल में बतौर गेस्ट आई थीं तो उन्होंने इस बताया था कि वह इस फिल्म को करने से पहले काफी घबरा रही थी. क्योंकि इस फिल्म में पहले से माधुरी थीं. उन्होंने ये भी बताया कि 4 एक्ट्रेस ने माधुरी दीक्ष‍ित के साथ डांस करने के डर के चलते इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. क्योंकि माधुरी बेहतरीन डांसर हैं और उनकी टक्कर में परफॉर्म करना किसी के लिए भी आसान काम नहीं था.

संजीव कुमार ने ठुकराया प्रपोजल तो एक्ट्रेस का टूट गया दिल, अधूरी रह गई मोहब्बत, ताउम्र नहीं की शादी!

मां की सलाह पर साइन की थी फिल्म
करिश्मा के मुताबिक यश चोपड़ा और उनके बेटे आद‍ित्य चोपड़ा ने जब उन्हें स्क्र‍िप्ट सुनाई, तो वह काफी डर गई थीं. उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था. फिर उनकी मां ने उन्हें समझाया कि वो ये चैलेंज एक्सेप्ट करें. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां ने कहा था कि तुम तो माधुरी दीक्ष‍ित की बड़ी फैन हो फिर तो तुम्हें ये रोल करना चाहिए. तुम बस मेहनत करो और देखना तुम्हारे इस किरदार की हर जगह तारीफ होगी. तब कहीं जाकर करिश्मा इस फिल्म में काम करनो को तैयार हुई थीं.

मिला था बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड
करिश्मा कपूर ने इस फिल्म में माधुरी के साथ बेहतरीन किरदार निभाया था. दोनों ने अपने किरदारों के साथ पूरी तरह न्याय किया. हालांकि करिश्मा पहले इस किरदार को करने से डर रही थीं लेकिन बाद में उन्हें इसी किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था.

Tags: Entertainment Special, Karishma Kapoor, Madhuri dixit, Shah rukh khan

#Karisma #Kapoor #work #Dil #Pagal #Hai #shah #rukh #khan #madhuri #dixit #akshay #kumar #shiamak #davar #interesting #facts #astonishing #reason

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button