मनोरंजन

Kareena Kapoor Khan and ranbir kapoor sister Riddhima Kapoor Sahni share to Armaan Jain wife Anissa Malhotra Godh Bharai photos


नई दिल्ली. अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा जैन अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में अरमान की कजिन एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में गोद भराई समारोह से होने वाली मां अनीसा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में होने वाली मां और करीना बेहद शानदार दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि अनीसा मल्होत्रा ​​और अरमान जैन ने फरवरी 2020 में शादी की थी. उनकी शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं थी. अब कपल करीब 3 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में कपल के साथ फैमिली के लोग भी उनके आने वाले बच्चे को लेकर काफी खुश हैं.

करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपनी भाभी अनीसा मल्होत्रा जैन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अनीसा की गोद भराई के लिए, करीना ने एक ग्रे एथनिक सूट चुना, जिसमें खूबसूरत कढ़ाई की गई है. अपने लुक में करीना ने अपने बालों को पीछे की तरफ बन में बांध रखा था और माथे पर बिंदी लगाए हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, होने वाली मां अनीसा मल्होत्रा चमकीले नीले रंग की कढ़ाई वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अनीसा ने अपने गले में गुलाब की माला पहन रखी थी और करीना के साथ पोज़ देते हुए वह बहुत खूबसूरत लगीं.

तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा, “विथ द गॉर्जियस मम्मा टू बी “. फोटो के बैकग्राउंड में शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी भी नजर आ रही हैं.

करीना कपूर की पोस्ट

अनीसा की गोद भराई पर रिद्धिमा कपूर साहनी की पोस्ट
करीना के अलावा नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी अनीसा और अरमान की एक तस्वीर पोस्ट करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी भगवान भराई माय क्यूटीज. आप दोनों को प्यार.” अरमान ने कहानी को फिर से साझा किया और लिखा, “मिस यू!”

रिद्धिमा कपूर साहनी की पोस्ट

आपको बता दें कि अरमान जैन रीमा कपूर और मनोज जैन के बेटे हैं. रीमा कपूर करीना के पिता रणधीर कपूर की बहन हैं. ऐसे में वह करीना और रिद्धिमा की बुआ लगती हैं.

Tags: Entertainment news., Kareena kapoor, Kareena Kapoor Khan, Riddhima kapoor

#Kareena #Kapoor #Khan #ranbir #kapoor #sister #Riddhima #Kapoor #Sahni #share #Armaan #Jain #wife #Anissa #Malhotra #Godh #Bharai #photos

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button