दुनिया

Karachi Police Security Terrorist Attack Teheek E Taliban Pakistan Karachi Police Headquarter


Karachi Police Headquarter: कराची पुलिस कार्यालय (केपीओ) पर हुए आतंकी हमले ने सुरक्षा स्थिति और सुरक्षा कर्मियों की तत्काल प्रतिक्रिया क्षमताओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जियो न्यूज के मुताबिक सदर पुलिस लाइन में जहां पुलिसकर्मियों के परिवार रहते हैं वहां प्रवेश के लिए कोई सुरक्षा गेट नहीं है.

प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने शुक्रवार की रात फैसल रोड पर सशस्त्र बलों और अत्यधिक सुरक्षित केपीओ पर धावा बोल दिया. इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और सुरक्षा बलों को कम से कम तीन घंटे तक मुठभेड़ में उलझाए रखा.

सीसीटीवी कैमरे नहीं तक नहीं थे

सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी कथित तौर पर पीछे की दीवार पर चढ़कर केपीओ में घुसे. शहर के पुलिस प्रमुख के कार्यालय में तीन सुरक्षा चौकियों पर हमले के समय सुरक्षाकर्मी नहीं थे. वहीं, केपीओ की पिछली दीवार पर कंटीले तार भी काटे दिए गए थे. उन्होंने कहा, शहरे फैसल की तरफ से इमारत की निगरानी के लिए कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. पुलिस जांच करके सबूत जुटा रही है. जियो न्यूज ने बताया कि जिस कार में आतंकवादी आए थे वह सदर पुलिस थाने में है.

देश में रेड अलर्ट

हमले के बाद देश में रेड अलर्ट है. विदेशियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया जा रहा है. शुक्रवार की रात के हमले के बादे अमेरिका ने अपने राजनयिकों और नागरिकों से प्रभावित क्षेत्र से बचने की सलाह देते हुए ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है. कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के एक ट्वीट में कहा, “हम अमेरिकी नागरिकों से ज्यादा सावधानी बरतने, क्षेत्र से बचने और अपनी सुरक्षा के बारे में मित्रों और परिवार को सूचित करने की सलाह देते हैं.” 

गोला-बारूद से लैस थे हमलावर

सभी छह हमलावर गोला-बारूद से लैस थे और आत्मघाती जैकेट पहने हुए थे, इनमें से एक ने खुद को परिसर की छत पर उड़ा लिया, जबकि अन्य को पुलिस, रेंजरों और सेना द्वारा एक संयुक्त अभियान के माध्यम से मार गिराया गया. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने केपीओ कंपाउंड को खाली कराने के बाद तत्काल जांच शुरू की गई. हाल ही में, सुरक्षा बलों ने केपीओ हमले में शामिल कम से कम दो आतंकवादियों की पहचान की है.

केपीओ हमले के बाद संघीय राजधानी इस्लामाबाद की सुरक्षा हाई अलर्ट पर कर दी गई है. अतिरिक्त सुरक्षा चौकियां लगाई गई हैं और राजधानी में आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में फिर गिरेगी सरकार? मरियम नवाज ने चाचा शहबाज के खिलाफ खोला मोर्चा, खुद बनना चाहती हैं PM

#Karachi #Police #Security #Terrorist #Attack #Teheek #Taliban #Pakistan #Karachi #Police #Headquarter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button