Kangana Ranaut Furiously reacts over nawazuddin siddiqui wife Aaliya Siddiqui for alleging actor domestic violence – ‘रेंट पर रहे, रिक्शा से आते थे…’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी पर भड़कीं कंगना, बोलीं

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों वाइफ आलिया (Aaliya Siddiqui) के साथ चल रहे अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अभिनेता की पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, अब तक इस मामले पर एक्टर ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन उनकी पत्नी लगातार नए-नए वीडियो जारी कर रही हैं. ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya) का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में खबरें आई थीं कि अभिनेता ने इस विवाद के खत्म होने तक अपने घर से दूर रहने का फैसला किया है. भले ही नवाजुद्दीन ने अब तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन अब कंगना रनौत ने जरूर इस मामले पर रिएक्शन दिया है. कंगना ने इस पूरे मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पक्ष लिया है और खुलकर एक्टर का समर्थन किया है.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदा हालत पर निराशा जाहिर की. उन्होंने अपने पोस्ट में अभिनेता का समर्थन किया और लिखा – ‘बहुत दुख हो रहा है ये सब देख कर. नवाज साहब को उनके ही घर के बहार ऐसे लगातार बेइज्जत किया जा रहा है. उन्होंने अपने परिवार को अपना सब कुछ दे दिया, वह कई साल किराये पर रहे. वह रिक्शा से शूटिंग पर आते थे.. उन्होंने पिछले साल ही ये बंगला खरीदा था और बहुत दुख की बात है कि अब उनकी एक्स वाइफ इसे लेने आ गई हैं.’
कंगना रनौत ने आलिया पर जाहिर किया गुस्सा
अपनी पोस्ट में कंगना रनौत ने आगे लिखा- ‘नवाज साहब ने अब तक जो कुछ भी कमाया, अपने भाईयों को दे दिया. उनकी पूर्व पत्नी जिसे उन्होंने कई सालों पहले ही तलाक दे दिया था, उसके लिए भी उन्होंने मुंबई में फ्लैट खरीदा और अपनी मां के लिए भी एक बंगला खरीदा. तब वह बहुत ही खुश थे, जो कुछ भी कर रहे थे उसे लेकर बहुत एक्साइटेड थे. लेकिन, अब ये क्या हो रहा है. मैंने अभी उनका वीडियो देखा, वह सड़क पर खड़े हैं और वह उनका चुपके से वीडियो बना रही है. क्या बदमाशी है ये. ये सब देखकर बहुत रोने का मन कर रहा है. एक्टिंग जॉब से पैसे कमाना आसान काम नहीं है. एक्टर बहुत मेहनत करते हैं, तब जाकर वह पैसे कमाते हैं. वो कैसे घर को लेने का फैसला कर सकती है?’

कंगना रनौत का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @kanganaranaut)

कंगना ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सपोर्ट में शेयर किया पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @kanganaranaut)
क्या है नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी के बीच का विवाद?
बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने बीते दिनों उनका एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक्टर, उनकी मां और भाईयों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. 6 फरवरी को एक्टर वकील ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई हैरतअंगेज खुलासे किए. उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन अपनी पत्नी आलिया से काफी समय पहले अलग हो गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां और उनकी पत्नी आलिया के बीच प्रॉपर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Kangana Ranaut, Nawazuddin siddiqui
FIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 10:48 IST
#Kangana #Ranaut #Furiously #reacts #nawazuddin #siddiqui #wife #Aaliya #Siddiqui #alleging #actor #domestic #violence #रट #पर #रह #रकश #स #आत #थ.. #नवजददन #सददक #क #पतन #पर #भडक #कगन #बल