Kajol Revealed Struggle With Her Skin Called Dark Fat In Starting Days Of Industry

Kajol On Her Skin: काजोल ने 1992 में 17 साल की उम्र में ‘बेखुदी’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ 1993 की फिल्म ‘बाजीग’र के साथ कमर्शियल सक्सेस हासिल की और तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं एक नए इंटरव्यू में काजोल ने अपनी स्किन के साथ अपने स्ट्रग्ल के बारे में बात की और बताया कि जब उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तब कैसे उन्हें उनकी स्किन से जज किया गया था. एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने गोरी होने के लिए कोई सर्जरी नहीं कराई थी.
सांवली और मोटी होने के मारे जाते थे ताने
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के चैट शो में काजोल ने खुलासा किया कि उन्हें सांवली, मोटी और हमेशा ऐनक पहनने वाली कहा जाता था. हालांकि. वह इससे कभी भी परेशान नहीं हुईं. वह जानती थी कि वह शांत, स्मार्ट और उन सभी लोगों से बेहतर है जो उनके बारे में निगेटिव कमेंट कर रहे थे.
काजोल को स्किन की वजह से करना पड़ा स्ट्रग्ल
काजोल ने ये कबूल किया कि उन्हें अपनी स्किन टोन के साथ स्ट्रगल करना पड़ा और ये विश्वास करने के लिए भी संघर्ष किया कि वह वास्तव में सुंदर है. उन्होंने कहा कि वह लगभग 32-33 साल की थी जब उन्होंने वास्तव में आईने में देखना शुरू किया और खुद को बताया कि वह काफी अच्छी दिखती हैं. उन्होंने कहा कि और वो वैसे ही बनी रहीं.
काजोल ने गोरे होने की सर्जरी कराने से किया था इंकार
बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू में काजोल ने स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी कराने से इनकार किया था और चुटकी लेते हुए कहा था कि वह अभी-अभी धूप से बची हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि वह अपनी लाइफ के 10 सालों तक धूप में काम कर रही थीं जिससे वह टैन हो गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा था कि अब जब वह धूप में काम नहीं कर रही थी और घर पर रहने की वजह से वह अनटैन्ड हो गईं.
ये भी पढ़ें:-Neetu Kapoor के बाद क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने पर Katrina Kaif की मां ने दी सफाई, खुद बताया क्या है पूरा माजरा
#Kajol #Revealed #Struggle #Skin #Called #Dark #Fat #Starting #Days #Industry