Kajol and ajay devgn daughter nyasa struggles to speak hindi quickly noticed by netizens get brutally trolled video went viral

नई दिल्ली: Nysa Devgn Viral Video: बॉलीवुड के पॉवर कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिंदी में बात करती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में न्यासा ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.अजय देवगन की लाडली इस वीडियो में हिंदी में स्पीच दे रही हैं और कई बार अटकती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनका इस वीडियो में मजाक बना रहे हैं.
वैसे ये पहली बार नहीं है कि सोशल मीडिया पर काजोल की बेटी न्यासा देवगन को ट्रोल किया जा रहा है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर नेटिजेंस के निशाने पर रहती हैं. हाल ही में वह अजय के NY Foundations के एक इवेंट में नजर आई थीं. जहां न्यासा ने डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. इस दौरान न्यासा काफी सिंपल लुक में नजर आईं उन्होंने सलवार सूट पहना था. इस इवेंट में बच्चों को मोटिवेट करने के लिए न्यासा ने हिंदी में बात की. सोशल मीडिया पर न्यासा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. साथ ही उनकी इस वीडियो पर काफी निगेटिव कमेंट्स भी आ रहे हैं.
हिंदी में बात करते हुए अटक गईं न्यासा
सामने आए इस वीडियो में न्यासा हिंदी में बात करती हुईं नजर आ रही हैं. अपनी बात रखते हुए वह बता रही हैं कि उन्हें पढ़ना लिखना बहुत अच्छा लगता है. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि न्यासा कह रही हैं कि उनकी मां को भी पढ़ना बहुत अच्छा लगता था. वो हर दिन 2-3 किताब जरूर पढ़ती हैं. आपको देख के…आपको देखकर जो…आपको देखकर…आपको पढ़ते हुए देखकर मुझे इतना पसंद है कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. आप कभी पढ़ना बंद मत करो. अपनी बात हिंदी में रखते हुए वीडियो में न्यासा कई बार अटकती हुईं नजर आ रही हैं.
The little speech of nysa devgan about importance of Education pic.twitter.com/MBvX06EZh3
— kamal shekhar (@kamalshekhar3) February 20, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay Devgn, Entertainment news., Kajol, Nysa Devgn
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 21:55 IST
#Kajol #ajay #devgn #daughter #nyasa #struggles #speak #hindi #quickly #noticed #netizens #brutally #trolled #video #viral