Joyland ban in Pakistan: पाकिस्तान ने ‘जॉयलैंड’ पर रोक लगाई, ऑस्कर पुरस्कारों की लिस्ट में शामिल है फिल्म

मुंबई. पाकिस्तानी डायरेक्टर और राइटर सैम सादिक (Saim Sadiq) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जॉयलैंड’ (Joyland) अपने ही देश में बन कर बैन कर दिया है. बता दें कि यह ‘जॉयलैंड’ पाकिस्तान की तरफ से ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री वाली फिल्म है. यह फिल्म 18 नवंबर को पर्दे पर आने वाले थी. हालांकि इसके अब बैन होने से दर्शकों को काफी झटका लगा है. पाक सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म में ‘अत्यधिक आपत्तिजनक चीजों’ को लेकर इस पर पाबंदी लगा दी है.
आपको याद दिला दें कि यह फिल्म उस वक्त दुनियाभर में ख्याति प्राप्त की, जब इसने 75वें ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022’ (Cannes Film Festival 2022) का जूरी अवॉर्ड जीता. जूरी अवॉर्ड जीतने के बाद इसे पूरे विश्व में पसंद किया. हर किसी ने फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें की थी.
अब फिल्म को लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि इसमें ‘अत्यधिक आपत्तिजनक चीजें हैं’ जिसे लेकर इस पर बैन लगाने का फैसला किया. 17 अगस्त को सेंसर बोर्ड ने फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर सर्टिफिकेट दिया था. फिल्म के कॉन्टेंट को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म को बैन करने का फैसला किया. फिल्म को लेकर 11 नवंबर को मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया और कहा, ‘लिखित शिकायतें मिली थीं कि फिल्म में अत्यधिक आपत्तिजनक चीजें हैं जो हमारे समाज के मूल्यों और मानकों के अनुरूप नहीं है‘.
गौरतलब है कि ‘जॉयलैंड’ से सलीम सादिक बतौर निर्देशन फिल्मों में कदम रखा है. फिल्म सामाजिक परिदृश्य पर आधारित है. फिल्म पाकिस्तान के लाहौर स्थित एक ऐसे परिवार की है, जहां पितृसत्ता की मजबूत पकड़ को दिखाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 09:09 IST
#Joyland #ban #Pakistan #पकसतन #न #जयलड #पर #रक #लगई #ऑसकर #परसकर #क #लसट #म #शमल #ह #फलम