JioMart Paused The Operations Of Quick Commerce Grocery Delivery Service Of JioMart Express | JioMart ने बंद की अपनी क्विक डिलीवरी सर्विस ‘Express’, जानें क्यों किया कंपनी ने ये फैसला

Jio Mart Express Service Paused: रिलायंस रिटेल के एक फैसले से जियो मार्ट के ग्राहकों को झटका लगा है. जियो मार्ट ने अपनी क्विक डिलीवरी सर्विस ‘एक्सप्रेस’ को बंद करने का एलान कर दिया है. जिन ग्राहकों को जियो मार्ट के जरिए तुरंत ही सामान की डिलीवरी लेने की आदत हो गई है उनके लिए ये अच्छी खबर नहीं है. रिलायंस रिटेल ने चुपचाप बिना किसी एलान के अपनी क्विक डिलीवरी सर्विस को बंद कर दिया है.
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने ये खबर बताई है. जियो मार्ट की ये सर्विस पिछले साल मार्च में लॉन्च हुई थी. जियोमार्ट की सर्विस एक्सप्रेस के जरिए लोगों को केवल 90 मिनट में सामान की डिलीवरी मिल जाती थी.
क्या होगा जियो मार्ट के क्विक डिलीवरी सर्विस एक्सप्रेस के ग्राहकों का
जियो मार्ट के क्विक डिलीवरी सर्विस के ग्राहक अब जियो मार्ट एक्सप्रेस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे और इसकी वेबसाइट भी अब एक्टिव नहीं है. इसके बजाए ये ग्राहकों को सीधा जियोमार्ट व्हाट्सएप पर ले जा रहा है. जियो मार्ट व्हाट्सअप सर्विस के जरिए ग्राहक कुछ घंटों में सामान की डिलीवरी हासिल कर सकते हैं और कई बार तो ये अगले दिन तक भी होती है. ये जियो मार्ट एक्सप्रेस की सर्विस के मुकाबले बिलकुल अलग है, जियो मार्ट के सर्विस के जरिए केवल 90 मिनट में डिलीवरी सर्विस हासिल की जा सकती थी.
पहले नवी मुंबई में लॉन्च की गई थी सर्विस
इसका ये ही मतलब निकलता है कि क्विक डिलीवरी सर्विस एक्सप्रेस अब जियो मार्ट पर उपलब्ध नहीं है. जियो मार्ट की व्हाट्सएप के जरिए मिलने वाली डिलीवरी सर्विस के पीछे मेटा इंक और रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स की साझेदारी है. जियो मार्ट एक्सप्रेस को पहले नवी मुंबई और आसपास के इलाकों में लॉन्च किया गया था और कंपनी की योजना इसे बढ़ाकर 200 शहरों तक ले जाने की थी.
क्यों बंद कर दी गई है सर्विस
इकनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए सूत्रों ने कहा कि रिलायंस रिटेल इस तरह के बिजनेस में और नहीं रहना चाहता है. पिछले साल दिखे उछाल के बाद कंपनी ने एक्सप्रेस डिलीवरी के बिजनेस को चलाने का प्रयोग किया पर इसे आगे नहीं चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
#JioMart #Paused #Operations #Quick #Commerce #Grocery #Delivery #Service #JioMart #Express #JioMart #न #बद #क #अपन #कवक #डलवर #सरवस #Express #जन #कय #कय #कपन #न #य #फसल