Jio Financial Listing Before Diwali Likely Demerger Of Reliance Industries To Be Announced Soon

Jio Financial Listing Update: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की दिशा में रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए राहत की खबर आई है. एनसीएलटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डिमर्जर को मंजूरी दे दी है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग का रोडमैप पेश कर सकते हैं. हालांकि एजीएम की तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अगस्त महीने में ये मीटिंग हो सकती है. मार्केट में इस बात के कयास लगाये जा रहे कि मुकेश अंबानी जल्द ही रिलायंस स्ट्रैटजिक इवेस्टमेंट के शेयरों के अलॉटमेंट और लिस्टिंग का ऐलान कर सकते हैं, बाद में कंपनी का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रखा जाएगा.
डिमर्जर के समय के नजदीक आने और रेग्यूलेटर्स से मंजूरी मिलने के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी देखी जा रही है. शु्क्रवार को बाजार बंद होने पर स्टॉक 2633 रुपये पर क्लोज हुआ है लेकिन बीते तीन महीने में शेयर ने 12.50 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. ब्रोकरेज हाउस रिलायंस के स्टॉक को लेकर बेहद बुलिश हैं. जेपे मार्गन ने 2960 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेशकों को स्टॉक खरीदने की सलाह दी है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को हर एक शेयर के लिए बदले में एक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर दिया जाएगा. डिमर्जर की प्रक्रिया के पूरा होने के साथ जियो फाइनेंशियल को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट कराने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउसेज का अनुमानों पर नजर डालें तो जेपी मार्गन का मानना है कि 189 रुपये शेयर प्राइस हो सकता है. जेफ्फरीज ने 179 रुपये और सेंट्रम ब्रोकिंग ने 157-190 रुपये का अनुमान जताया है.
जेफ्फरीज के मुताबिक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेटवर्थ 28,000 करोड़ रुपये है साथ ही कंपनी का पास रिलायंस इंडस्ट्रीज की 6.1 फीसदी हिस्सेदारी है जिसका वैल्यू 96000 करोड़ रुपये है. जेपी मार्गन (JP Morgan) ने अपने एक नोट में कहा था कि डिजिटल और रिटेल सेक्टर में रिलायंस की मजबूती का जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को बहुत लाभ मिलेगा. Macquarie Research ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज देश की पांचवीं सबसे बड़ी फाइनैंशियल सर्विसेज कंपनी बन सकती है.
ये भी पढ़ें
#Jio #Financial #Listing #Diwali #Demerger #Reliance #Industries #Announced