मनोरंजन

Jawan If Shah Rukh Khan Becomes Sultan For A Day He Will End These Things From Country Watch His Viral Video


Shah Rukh Khan Viral Video: बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इंडस्ट्री में फैंस के फेवरेट स्टार्स में से एक हैं. जिनके बारे में हर छोटी से छोटी बात जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड रहता है. ऐसे में हम आपके लिए एक्टर का बेहद दिलचस्प थ्रोबैक वीडियो लेकर आए हैं. जिसे देखकर यकीनन आप भी उनपर गर्व करेंगे. दरअसल इस वीडियो में एक्टर ये बता रहे हैं कि अगर वो एक दिन के सुल्तान बनते हैं तो देश से किन चीजों को खत्म करेंगे.

एक दिन के सुल्तान बनने पर जानिए क्या करेंगे शाहरुख
ये बात तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं. बावजूद इसके वो हर धर्म की दिल से इज्जत करते हैं और फैमिली के साथ मिलकर सारे त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन आज जो हम आपके लिए एक्टर का वीडियो लाए हैं उसे देखकर आपके दिल में उनके लिए प्यार दोगुना बढ़ जाएगा. शाहरुख ये वीडियो दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल के एक शो का है. जिसे बॉलीवुड डायरेक्ट के पेज पर शेयर किया गया है. इसमें उनसे पूछा जाता है कि अगर अगर एक दिन के लिए इस मुल्क का सुल्तान बना दिया जाए, तो वो उस एक दिन में क्या करेंगे?


देश से इन चीजों को खत्म करेंगे शाहरुख
इस सवाल का शाहरुख ऐसा जवाब दे रहे हैं जो हर किसी का दिल जीत रहा है. शाहरुख ने कहा कि, ‘सबसे पहली चीज़ जो मैं करूंगा वो ये है कि जितने भी एंटी नेशनल और एंटी सोशल लोग हैं जो दंगा फसाद, चाहें वो साम्प्रदायिक कारण निकाल रहे हैं या कोई और कारण देकर ये दंगे, झगड़े और बम ब्लास्ट करते हैं, इन सबको मैं 24 घंटे में खत्म करने की कोशिश करूंगा..’

देश के नेताओं को लेकर शाहरुख खान ने कही ये बात
वीडियो में शाहरुख खान आगे कहते हैं कि, ‘ इसके अलावा मैं ये भी करूंगा कि जो भी नेता ऊंचे-ऊंचे नारे लगाते हैं, उन सबको मैं एक दिन के लिए आम आदमी बना दूंगा. ताकि उनको थोड़ी आम आदमी की भी अहमियत समझ आए. मैं उनकी कुर्सी से इसलिए उतार दूंगा क्योंकि वो ये समझ सके कि ऊपर देखना नीचे देखने से कितना ज्यादा मुश्किल है..’

वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार शाहरुख खान को ‘पठान’ में देखा गया था. जल्द ही एक्टर फिल्म ‘जवान’ के जरिए थिएटर्स में धमाल मचाएंगे….

यह भी पढ़ें-

Adipurush BO Collection: 500 करोड़ के बजट में बनीं प्रभास की ‘आदिपुरुष’ का हाल बुरा, बस इतने करोड़ पर सिमटी फिल्म

 


#Jawan #Shah #Rukh #Khan #Sultan #Day #Country #Watch #Viral #Video

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button