मनोरंजन

Javed Akhtar created ruckus by entering Pakistan with his words Kangana Ranaut praised after watching viral video – जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में किया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, वायरल वीडियो देख बोल पड़ीं कंगना


नई दिल्ली. मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुए हैं. उनका नाम टॉप ट्रेंड कर रहा है और इसके पीछे की वजह है उनका एक वीडियो. जी हां, जावेद अख्तर का जो वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, वो पाकिस्तान का है, जहां वह एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. दरअसल, पाकिस्तान में ‘फैज फेस्टिवल 2023 (Faiz Festival 2023)’ का आयोजन किया गया, जिसमें जावेद अख्तर ने जमकर पाकिस्तान की क्लास लगाई.

जावेद अख्तर का ये वीडियो काफी दमदार है, जिसमें वह पाकिस्तान की जमीं पर खड़े होकर उसकी ही क्लास लगाते नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में घुसकर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ किया है. बता दें, इस वीडियो में कहते हैं, ‘यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूंगा. हमने तो नुसरत के बड़े-बड़े इवेंट्स किए, मेहंदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए, लेकिन आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ’.

Tags: Javed akhtar, Kangana Ranaut


#Javed #Akhtar #created #ruckus #entering #Pakistan #words #Kangana #Ranaut #praised #watching #viral #video #जवद #अखतर #न #पकसतन #म #कय #सरजकल #सटरइक #वयरल #वडय #दख #बल #पड #कगन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button