James Bond: डेनियल क्रेग के बाद कौन होगा अगला 007 जेम्स बॉन्ड? नए स्टार की तलाश शुरू

मुंबई. पॉपुलर स्पाई फिल्म सीरीज 007 ‘जेम्स बॉन्ड‘ (James Bond Movie) के अगले पार्ट के लिए इसके निर्माता नए एक्टर की तलाश में जुटे हैं. जी हां, अगला जेम्स बॉन्ड कौन होगा, इसकी खोज शुरू हो चुकी है. दरअसल, डेनियल क्रेग (Daniel Craig) अब जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों का हिस्सा नहीं होंगे. इसलिए अलग-अलग कलाकारों के नामों पर फिल्म मेकर्स विचार कर रहे हैं. खबर है कि अब तक इस लिस्ट में इद्रिस एल्बा, टॉम हार्डी, टॉम हिडलेस्टन, हेनरी कैविल और ल्यूक इवांस के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. देखना होगा कि किस एक्टर को जेम्स बॉन्ड के किरदार के लिए फाइनल किया जाता है.
साल 1962 में जेम्स बॉन्ड सीरीज की पहली फिल्म डॉ. नो (James Bond – Doctor No) बड़े पर्दे पर आई, जिसमें सीन कॉनरी (Sean Connery) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. तब से लेकर अब तक इस सीरीज की 25 फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें 6 कलाकारों ने जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई है. इन एक्टर्स की बात की जाए तो इनमें जॉर्ज लेज़ेनबी, रोजर मूर, टिमोथी डाल्टन, पियर्स ब्रॉसनन और हाल ही में इस सीरीज को अलविदा कहने वाले डेनियल क्रेग का नाम शामिल है. साल 2002 में पियर्स ब्रॉसनन की आखिरी फिल्म Die Another Day के तुरंत बाद क्रेग ने साल 2006 में Casino Royale में भूमिका को दोहराया और इस सीरीज की कुल पांच फिल्में की.
ब्रिटिश अखबार ‘द इंडिपेंडेंट’ में छपी खबर की मानें तो एक्टर ल्यूक इवांस ने बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में डेनियल क्रेग की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की. उन्होंने यह भी कहा कि इस सीरीज की फिल्मों की कहानी में दर्शकों की रुचि अब भी बरकरार है. लोग इस मशहूर जासूस के ‘सेक्सी अवतार’ को देखने से ज्यादा फिल्म की कहानी में दिलचस्पी रखते हैं.
आपको बताते चलें कि जेम्स बॉन्ड के किरदार के लिए एक्टर को कई महीनों की प्रोसेस और टेस्ट के बाद चुना जाता हैं. चयन प्रक्रिया के दौरान जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर को इंटेंस कास्टिंग प्रोसेस से भी गुजरना पड़ता है. इसमें कई महीने, यहां तक कि साल भी लग जाते हैं. जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर के चयन में इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सभी शामिल होते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood, James bond, James bond series movies
FIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 12:47 IST
#James #Bond #डनयल #करग #क #बद #कन #हग #अगल #जमस #बनड #नए #सटर #क #तलश #शर