It’s Official: सोफी टर्नर-जो जोनास का तलाक कन्फर्म, शादी के 4 साल बाद ही अलग हुए प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी

मुंबईः देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के जेठ और जेठानी जो जोनास और सोफी टर्नर पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. कपल अपने टूटते रिश्ते के चर्चों को लेकर चर्चा में था, जिस पर अब गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार सोफी टर्नर ने चुप्पी तोड़ दी. सोफी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये ऐलान कर दिया है कि वह शादी के चार साल बाद पति जो जोनास से अलग हो रही हैं. सोफी और जो ने 2019 में शादी की थी. इस शादी से दोनों की दो बेटियां वेला (3 साल) और एक और बेटी है. हालांकि, अभिनेत्री ने तलाक के पीछे की वजह नहीं बताी है, लेकिन उन्होंने अपना एक स्टेटमेंट जरूर जारी किया है, जिसमें तलाक की खबरों को कन्फर्म किया है.
वहीं जोनास ब्रदर्स सिंगर जो जोनास द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि “दोनों पक्षों के बीच विवाह अपरिवर्तनीय रूप से टूट गया है.” जो ने बच्चों की जॉइंट कस्टडी की डिमांड भी रखी है. एक सूत्र ने टीएमजेड को बताया कि “जो और सोफी ने शादी से पहले एक प्रीनप भी साइन किया था – जिसके बारे में जो ने अपने तलाक के पेपर्स में भी बताया है.”
इंटरनेशनल पब्लिकेशन में यह भी बताया है कि जो चाहते हैं कि अदालत जो और सोफी के लिए एक पेरेंटिंग प्लान बनाने में भी मदद करे, ताकि दोनों अपनी बेटियों का ख्याल रख सकें. जो का मानना है कि यह “दोनों पक्षों को साथ लगातार और निरंतर संपर्क में रहने” में मदद करेगा. जो ने यह भी कहा है कि वह अपनी बेटियों के साथ होंगे, वह उन्हें टूर पर भी लेकर जाएंगे. पब्लिकेशन के अनुसार, दोनों के तलाक की वजह इनकी लाइफस्टाइल है. कपल का मानना है कि उनकी लाइफस्टाइल एक-दूसरे से बहुत अलग है.

जो जोनास-सोफी टर्नर ले रहे हैं तलाक. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @joejonas)
पल्बिकेशन से बातचीत में सूत्र ने आगे कहा- ‘जहां सोफी को पार्टी करना पसंद है तो वहीं जो को घर पर समय बिताना अच्छा लगता है. दोनों की लाइफस्टाइल बहुत अलग है.’ तलाक पर कपल ने एक जॉइंट स्टेटमेंट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘शादी के चार खूबसूरत सालों के बाद, हमने फैसला किया है कि हम अपनी शादी शांति के साथ खत्म कर रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन, सच तो ये है कि ये हमारा आपस में लिया फैसला है. हमें उम्मीद है कि सभी हमारी और हमारे बच्चों की प्राइवेसी का ख्याल रखेंगे.’
.
Tags: Entertainment, Hollywood, Hollywood stars, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 08:36 IST
#Official #सफ #टरनरज #जनस #क #तलक #कनफरम #शद #क #सल #बद #ह #अलग #हए #परयक #चपड #क #जठजठन