बिज़नेस

Isha Ambani: मुकेश अंबानी को बेटी ईशा पर भरोसा, अब मिला इस नए बिजनेस को संभालने का जिम्मा



<p>भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी धीरे-धीरे रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कई बार इसका साफ संकेत दिया है. इस क्रम में वह नई पीढ़ी को अपने लाखों करोड़ रुपये के विशाल कारोबारी साम्राज्य की जिम्मेदारियां सौंपने लगे हैं. इस पूरी प्रक्रिया में मुकेश अंबानी बेटी ईशा पर खूब भरोसा दिखा रहे हैं. ईशा अंबानी को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.</p>
<h3>इस यूनिट को अलग कर रही रिलायंस</h3>
<p>न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट को अपने से अलग करने का ऐलान किया है. डीमर्जर की यह प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी फाइनेंशियल सविर्सेज यूनिट को नई कंपनी के तौर पर शेयर बाजारों में लिस्ट कराने वाली है. अभी रिलायंस की उस यूनिट को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड यानी आरएसआईएल के नाम से जाना जाता था.</p>
<h3>बाजार में रिलायंस की नई कंपनी</h3>
<p>पीटीआई ने बताया है कि अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंशियल सविर्सेज यूनिट की पहचान बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड यानी जेएफएसएल हो जाएगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डीमर्जर के लिए 1 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय किया है. इसका मतलब हुआ कि जिन इन्वेस्टर्स के पास 1 जुलाई की तारीख के रिकॉर्ड के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होंगे, उन्हें नई कंपनी के शेयर अलॉट किए जाएंगे. ये शेयर आवंटित करने के लिए 20 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है.</p>
<h3>ईशा को दिया गया जिम्मा</h3>
<p>ईशा अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग होकर जेएफएसएल नाम से सामने आ रही नई कंपनी में ही ताजी जिम्मेदारी मिली है. पीटीआई की मानें तो उन्हें इसके बोर्ड में डाइरेक्टर की हैसियत से जगह दी गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी सीएजी राजीव महर्षि को भी बोर्ड में शामिल किया है. ईशा मुकेश अंबानी को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.</p>
<h3>इन लोगों को मिली जिम्मेदारी</h3>
<p>पीटीआई के अनुसार, रिलायंस के कार्यकारी अधिकारी अंशुमन ठाकुर भी गैर-कार्यकारी निदेशक बनाए गए हैं. वहीं राजीव महर्षि को पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी सुनील मेहता और पीडब्ल्यूसी के साथ काम कर चुके चार्टर्ड अकाउंटेंट बिमल मनु तन्ना को भी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है. बैंकर हितेश कुमार सेठिया को तीन साल के लिए आरएसआईएल का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Myntra ने रेखा को दिया बार्बी का अवतार, आपको भी हैरान कर देंगी ये तस्वीरें" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/business/myntra-shares-images-of-rekha-as-a-barbie-girl-skectched-by-artificial-intelligence-2448913" target="_blank" rel="noopener">Myntra ने रेखा को दिया बार्बी का अवतार, आपको भी हैरान कर देंगी ये तस्वीरें</a></strong></p>
#Isha #Ambani #मकश #अबन #क #बट #ईश #पर #भरस #अब #मल #इस #नए #बजनस #क #सभलन #क #जमम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button