बिज़नेस

IRCTC Nepal Tour Best Of Nepal Tour Ex Delhi Package Starting From 31000 Rupees With Free Lunch Dinner And Hotel


IRCTC Nepal Tour Package: नेपाल भारत के पड़ोस में बसा एक पहाड़ी देश जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. नेपाल के राजधानी काठमांडू का पशुपतिनाथ मंदिर हिंदुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थान में से एक है. ऐसे में भारत से हर साल लाखों की संख्या में सैलानी नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Mandir Tour) के दर्शन करने जाते हैं. अगर आप भी मार्च के महीने में अपने परिवार के साथ नेपाल घूमने (IRCTC Nepal Tour)  जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आप इंडियन रेलवे (Indian Railway) के शानदार और किफायती टूर पैकेज के बारे में जानकारी दे रहे हैं. IRCTC के नेपाल टूर के जरिए आप राजधानी दिल्ली से काठमांडू फ्लाइट के जरिए यात्रा कर सकते हैं. आइए हम आपको इस टूर पैकेज के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

कहां से शुरू होगी यात्रा?

आईआरसीटीसी ने नेपाल के टूर पैकेज (IRCTC Nepal Tour Details) का नाम Best of Nepal Ex Delhi रखा गया है. इस पैकेज के जरिए आपको दिल्ली से काठमांडू 30 मार्च को रवाना होंगे. यह पूरा पैकेज 6 दिनों और 5 रात का है. इसमें आपको काठमांडू के अलावा पोखरा की सैर करने का मौका मिलेगा. पोखरा अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है. इसमें आपको आने और जाने दोनों की फ्लाइट की टिकट मिलेगी.

paisa reels

जानें पैकेज में मिलेगी कौन सी फैसिलिटी?

  • इस पैकेज में आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की सुविधाएं मिलेंगी. लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी.
  • हर जगह जाने और आने के लिए आपको डीलक्स एसी बस की सुविधा भी मिलेगी.
  • काठमांडू में आपको पशुपतिनाथ मंदिर के अलावा आपको दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप जैसी जगहों पर भी घूमने को मिलेगा.
  • आपको हर जगह अंग्रेजी बोलने वाला गाइड भी मिलेगा.
  • हर जगह रात में रुकने के लिए होटल की सुविधाएं भी मिलेगी.

कितने पैसे करने होंगे खर्च-

नेपाल के इस टूर के लिए आपको ट्रिपल या डबल ऑक्यूपेंसी के हिसाब से पैसे खर्च करने होंगे. अकेले इस टूर पर जाने पर आपको 40,000 रुपये का खर्च आएगा. वहीं दो लोगों को 31,000 रुपये और तीन लोगों को भी प्रति व्यक्ति 31,000 रुपये का खर्च करना होगा. बच्चों को टूर पर ले जाने पर आपको अलग से शुल्क देना होगा. यह खर्च 2,400 से लेकर 3,000 रुपये तक का हो सकता है. टूर की अधिक जानकारी के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDO04 पर विजिट करें. 

ये भी पढ़ें-

KVP Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में केवल 120 महीने में पैसे हो जाएंगे डबल, पढ़ें योजना के डिटेल्स


#IRCTC #Nepal #Tour #Nepal #Tour #Delhi #Package #Starting #Rupees #Free #Lunch #Dinner #Hotel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button