Interior designer Rupin Suchak gave big update on sanjay leela bhansali movie inshallah after showdown salman khan walked away from project

मुंबई. फिल्मों का फ्लोर पर आना और फिर किसी ना किसी कारण से उसका डिब्बाबंद हो जाना आम बात है. ऐसी ही एक बड़े बजट की फिल्म दो साल पहले बंद हो गई थी. यह फिल्म थी संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की ‘इंशाअल्लाह’ (Inshallah). इसमें भंसाली के पसंदीदा सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में थे लेकिन कुछ हिस्से की शूटिंग होने के बावजूद यह फिल्म नहीं बन सकी. अब इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) में साथ काम किया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. जब भंसाली प्रोडक्शन की ओर से ‘इंशाअल्लाह’ का अनाउंसमेंट किया गया तो सभी उत्साहित हो गए थे. सलमान और भंसाली की जोड़ी की फिल्म को सभी देखना चाहते थे. लेकिन जब यह फिल्म बंद हुई तो सभी का दिल टूट गया. न्यूज18 के साथ बातचीत में इंटीरियर डिजाइनर रुपिन सूचक ने इस फिल्म के बंद होने की वजह का खुलासा किया है.
क्रिएटिव डिफरेंस बनी वजह
भंसाली की यह फिल्म साल 2020 में ईद पर रिलीज होने वाली थी. फिल्म के लिए बड़े स्तर पर काम चल रहा था. रुपिन को सेट डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी मिली थी. रुपिन के अनुसार, फिल्म के लिए सबकुछ सही चल रहा था लेकिन भंसाली और सलमान के क्रिएटिव डिफरेंस के कारण फिल्म बीच में ही बंद हो गई. सलमान और भंसाली की जब वाइब्स मैच नहीं हुईं तो सलमान ने फिल्म से निकलने का फैसला कर लिया और फिल्म बीच में ही रूक गई.

(pc:ians)
आलिया ने शुरू कर दी थी शूटिंग
रुपिन ने बातचीत के दौरान बताया, ‘कारण जो भी रहा लेकिन फिल्म बंद हो गई. भंसाली और सलमान एक साथ काम नहीं करना चाहते थे. मैं एक साल पहले से फिल्म के सेट की तैयारी को लेकर भंसाली के साथ काम कर रहा था. हम लोकेशन के लिए तीन महीने तक यूएसए रहे थे. मॉर्डन अप्रोच के साथ बड़े स्तर पर यह फिल्म बनने वाली थी. नौ महीने के अंतराल में हमने करीब 24 सेट डिजाइन किए. 3 सेट बनाना शुरू कर दिए थे, जिसमें से 1 बन भी गया था. आलिया फिल्म के कुछ हिस्से के लिए शूटिंग कर चुकी थी. दूसरा सेट भी बनकर तैयार होने वाला था और उसमें तीन दिन बाद शूटिंग शुरू होने वाली थी लेकिन सबकुछ बंद करना पड़ा.’
रुपिन का कहना है कि, ‘मैंने अच्छे अनुभवों के साथ यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया. इसके जरिए मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. संजय लीला भंसाली काफी क्रिएटिव हैं और उनके साथ काम करते हुए काफी कुछ सीखने को मिलता है.’ बता दें कि रुपिन ने ‘रा वन’, ‘हैप्पी एंडिंग’, ‘की एंड का’, ‘डियर जिंदगी’, ‘पैडमैन’ आदि फिल्मों के लिए सेट डिजाइन किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Salman khan, Sanjay leela bhansali
FIRST PUBLISHED : February 10, 2023, 11:00 IST
#Interior #designer #Rupin #Suchak #gave #big #update #sanjay #leela #bhansali #movie #inshallah #showdown #salman #khan #walked #project