बिज़नेस

Infosys Co-Founder Nandan Nilekani Backed Divgi Torqtransfer IPO To Give 370 Percent Return To His NRJN Family Trust


Divgi Torqtransfer IPO: ऑटो पार्ट्स बनने वाली मैन्युफैक्चरिंग कंपनी दिवगी टोर्क ट्रांसफर सिस्टम लिमिटेड का आईपीओ (Divgi Torqtransfer IPO) एक मार्च 2023 को खुलने जा रहा है.  कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड का एलान कर दिया है. लेकिन इस आईपीओ के लॉन्च होने पर सबसे बड़ा फायदा होने वाला है इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर ( Co-Founder) नंदन नीलेकणि  (Nandan Nilekani) के फैमिली ट्रस्ट एनआरजेएन फैमिली ट्रस्ट (NRJN Family Trust) को. 

इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि  के फैमिली ट्रस्ट एनआरजेएन फैमिली ट्रस्ट ( NRJN Family Trust) के पास दिवगी टोर्क ट्रांसफर के 14.4 लाख शेयर्स हैं. इस आईफीओ में नंदन नीलेकणि अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं. इस आईपीओ से नंदन नीलेकणि को अपने निवेश पर 370 फीसदी का रिटर्न मिलने वाला है. यानि निवेशक पर करीब 4 गुना का रिटर्न मिल सकता है. 

दिवगी टोर्क ट्रांसफर का आईपीओ एक मार्च 2023 को निवेशकों के आवेदन के लिए खुलने जा रहा है और 3 मार्च तक आईपीओ खुला रहेगा. कंपनी ने 560 से 590 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है. 28 फरवरी को एंकर निवेशक निवेश करेंगे. 

कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 412 करोड़ रुपये जुटाने की है. जिसमें 180 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से जुटाये जा रहे हैं. बाकी बचे 39.34 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल के तहत आईपीओ में बेचा जा रहा है जो मौजूदा निवेशक बेच रहे हैं. 

paisa reels

ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक नंदन नीलेकणि की फैमिली ट्रास्ट ने 125.28 रुपये प्रति शेयर के भाव पर दिवगी टोर्क ट्रांसफर के शेयर्स खरीदे थे. अगर निवेशकों को 590 रुपये पर शेयर अलॉट किए जाते हैं तो 18 करोड़ रुपये के निवेश पर एनआरजेएन फैमिली ट्रस्ट को 67 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा जो निवेश पर 370 फीसदी है. ट्रस्ट के पास कंपनी की 8.7 फीसदी हिस्सेदारी है. 

बहरहाल अडानी समूह और विदेशी निशकों के चलते शेयर बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा हुआ है. कई कंपनियां आईपीओ लाने के फैसले को टाल रही हैं उसके बावजूद नंदन नीलेकणि  समर्थित दिवगी टोर्क ट्रांसफर अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. 

ये भी पढ़ें 

Fabindia IPO: शेयर बाजार में जारी उठापटक के चलते फैबइंडिया ने 4000 करोड़ रुपये के आईपीओ लाने की योजना को टाला

#Infosys #CoFounder #Nandan #Nilekani #Backed #Divgi #Torqtransfer #IPO #Give #Percent #Return #NRJN #Family #Trust

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button