Indigo Flight Passenger Request To Airhostess To Open Window For Spit Gutkha, Video Goes Viral

Gutkha Video: बीते कुछ दिनों से फ्लाइट के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल में यात्रियों के गलत व्यवहार के वीडियो सभी के सामने आए थे. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ये वीडियो इंडिगो फ्लाइट का है जिसमें एक यात्री गुटखा थूकने की रिक्वेस्ट एयर होस्टेस से कर रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स एयरहोस्टेस से उड़ती फ्लाइट में खिड़की खोलने के लिए कहता है ताकि वह अपना गुटखा थूक सके. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इसे गोविंद शर्मा नाम के एक शख्स ने पोस्ट किया है. वीडियो इंडिगो फ्लाइट में बनाया गया है.
क्या है वीडियों में?
वीडियो अपलोड करने वाले ने कैप्शन में अपने गुटखा प्रेमी दोस्त से टैग करने के लिए भी कहा है. वीडियो में एक शख्स को गलियारे की सीट पर बैठे हुए दिखाया गया है. वो अचानक से एक एयरहोस्टेस को बुलाता है और कहता है कि एक्सक्यूज मी! खिड़की खोलेंगे प्लीज, गुटखा थूकना है. पैसेंजर की ये बात सुनकर एयरहोस्टेस की भी हंसी छूट जाती है.
फ्लाइट में अक्सर सामने आ रहीं घटनाएं
पिछले काफी दिनों में फ्लाइट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जिसमें कुछ अच्छी तो कुछ बहुत बुरी हैं. कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला यात्री ने आरोप लगाया था कि एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने उस पर पेशाब कर दी थी. कथित तौर पर वो व्यक्ति नशे में था और उसने अश्लील हरकतें भी की थीं. इसके अलावा एक वीडियो फ्लाइट में चांटा मारने का भी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: Watch: खुल्लम खुल्ला प्यार! चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आया कपल, खूब देखा जा रहा वीडियो
#Indigo #Flight #Passenger #Request #Airhostess #Open #Window #Spit #Gutkha #Video #Viral