बिज़नेस

Indian Stock Market Crashes Due To Profit Booking Nifty Bank Fell By 770 Points


Stock Market Closing On 10th March 2023: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. निवेशकों की तरफ से भारी बिकवाली देखी गई. सबसे ज्यादा पिटाई बैंकिंग शेयरों की हुई है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 671 अंकों की गिरावट के साथ 59,135 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176 अंकों की गिरावट के 17,412 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर अपडेट 

आज कारोबार के दौरान एफएमसीजी, एनर्जी, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी रही जबकि बैंकिंग, आईटी, ऑटो, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में 15 शेयर तेजी के साथ तो 35 गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 9 शेयर तेजी के साथ तो 21 शेयर गिरकर बंद हुए. 













इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 59,168.19 59,262.47 58,884.98 -1.07%
BSE SmallCap 27,960.22 28,022.89 27,793.78 -0.56%
India VIX 13.4125 13.8175 12.725 0.054
NIFTY Midcap 100 30,717.45 30,753.90 30,463.15 -0.75%
NIFTY Smallcap 100 9,326.95 9,360.85 9,282.15 -0.89%
NIfty smallcap 50 4,205.95 4,222.25 4,187.50 -0.90%
Nifty 100 17,244.30 17,269.10 17,147.00 -0.89%
Nifty 200 9,061.15 9,073.50 9,007.05 -0.87%
Nifty 50 17,412.90 17,451.50 17,324.35 -1.00%

तेजी वाले शेयर्स 

आज के ट्रेडिंग सत्र में टाटा मोटर्स का शेयर 0.84 फीसदी, एनटीपीसी 0.72 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.70 फीसदी, ब्रिटैनिया 0.45 फीसदी, बीपीसीएल 0.37 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैब 0.33 फीसदी, पावर ग्रिड 0.33 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.31 फीसदी, सन फार्मा 0.30 फीसदी, बजाज ऑटो 0.22 फीसदी और एचयूएल 0.16 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.  

गिरने वाले शेयर्स 

जिन शेयरों में गिरावट रही उनपर नजर डालें तो अडानी एंटरप्राइजेज 2.92 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.58 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 2.28 फीसदी, एचडीएफसी 2.18 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.14 फीसदी, एसबीआई 2.07 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.83 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.75 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.72 और लार्सन 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

paisa reels

निवेशकों को नुकसान 

आज के कारोबार सत्र में निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 262.61 लाख करोड़ रुपये पर आ गिरा है जो गुरुवार को 264.30 लाख करोड़ रुपये रहा था यानि आज के सत्र में निवेशकों को 1.70 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

Tata Technologies IPO: 2 दशक बाद IPO बाजार में टाटा समूह देगी दस्तक, टाटा टेक्नोलॉजीज ने सेबी के पास दाखिल किया ड्रॉफ्ट पेपर

#Indian #Stock #Market #Crashes #Due #Profit #Booking #Nifty #Bank #Fell #Points

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button