बिज़नेस

Indian Railways Will Be Run First Bharat Gaurav Train For Northeast Tourism From 21 March Know All Details

[ad_1]

Northeast Bharat Gaurav Train: नॉर्थ ईस्ट के लिए आईआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव ट्रेन यात्रा की शुरुआत की जा रही है. ये ट्रेन 21 मार्च से शुरू होने वाली है और पूर्वोत्तर के पांच राज्यों का सफर कराएगी. ये ट्रेन यात्रा खासकर उन लोगों के लिए है, जो नॉर्थ ईस्ट के खूबसूरत शहरों का सफर करना चाहते हैं. 

ये ट्रेन 21 जनवरी से शुरू होगी और कई राज्यों को कवर करते हुए 15 दिनों का सफर पूरा करेगी. नॉर्थ ईस्ट की भारत गौरव ट्रेन गुहावटी, शिवसागर, असम के फुर्केटिंग और काजिरंगा, त्रिपुरा के उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड में दिमापुर और कोहिमा और मेघालय में चेरापुंजी और शिलांग को लेकर जाएगी. 

भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन नंबर 00412 दिल्ली के सफ्दारजंग स्टेशन से 15 बजकर 20 मिनट पर 21 मार्च को रवाना होगी. ANI के मुताबिक, इस ट्रेन में सफर के दौरान रेस्टोरेंट और किचन की सुविधा दी गई है. बोर्ड और डीबोर्ड स्टेशन में गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशन शामिल हैं. 

कहां कहां जा सकेंगे या​त्री 

  • गुहावटी में कामाख्या टेम्पल, उमानंद मंदिर, ब्रह्मपुत्र नदी का सनसेट
  • ईटानगर में पर्यटन स्थल
  • शिवसागर में शिवसागर का पर्यटन, अहोम किंगडम, तालाताल घर, रंग घर और शिव डोल
  • काजिरंगा में टी गार्डन
  • उनाकोटी में स्टोन और चट्टान की मूर्तियां, घने जंगल के दर्शनीय स्थल जम्पुई हिल्स
  • अगरतला में उज्जयान्ता पैलेस, उदयपुर, त्रिपुरा सुंदरई टेम्पल
  • दिमापुर कोहिमा में खोनामा गांव
  • शिलांग में यूमियम लेक, लोकल पर्यटन 
  • चेरापुंजी में ईस्ट कासी हिल्स, शिलांग पीक, एलीफेंट फाल, नवखालिकाई फाल्स और मावस्माई केव 

कितना लगेगा किराया 

किराए की बात करें तो ये टूर पैकेज 1,04,390 रुपये ट्रिपल शेयरिंग के साथ शुरू की गई है. वहीं सिंगल और डबल शेयरिंग के लिए पैकेज की कीमत 1,25,090 रुपये और 1,06,990 रुपये है. ये ट्रेन भारत गौरव टूरिस्ट स्कीम के तहत चलाई जा रही है. इस ट्रेन के तहत बुकिंग आप irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

SVB Crisis: चीन के सेंट्रल बैंक ने SVB के डूबने पर दिया अहम बयान, ब्याज दरों में तेजी से बढ़ोतरी बैंकिंग संकट का कारण

#Indian #Railways #Run #Bharat #Gaurav #Train #Northeast #Tourism #March #Details

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button