बिज़नेस

Indian Railways Revenue Increased To Sold Tickets Of 54733 Rupees In 10 Months

[ad_1]

Indian Railways: इंडियन रेलवे को पिछले साल अप्रैल से जनवरी 2023 तक जबरदस्त मुनाफा हुआ है. रेलवे ने इस अवधि के दौरान 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. भारतीय रेलवे ने गुरुवार 2 फरवरी को इसकी जानकारी दी है. रेल मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल 2022 और जनवरी 2023 के बीच में टिकट बेचकर 54,733 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. 

रेलवे ने एक साल पहले इस अवधि के दौरान रेलवे ने टिकट बेचकर 31,634 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मंत्रालय ने कहा कि इस वित्त वर्ष में रेलवे का राजस्व 73 फीसदी बढ़ा है. रिजर्वेशन कोटे से रेलवे का राजस्व 48 प्रतिशत बढ़कर 42,945 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022 मं ये आंकड़ा 29,079 करोड़ रुपये था. 

कितने यात्रियों ने टिकट की बुकिंग की

एक अप्रैल 2022 से 31 जनवरी 2023 तक बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 659 मिलियन है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 618 मिलियन की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है. वहीं एक अप्रैल 2022 और 31 जनवरी 2023 के बीच रिजर्व कोटे  से पिछले वित्त वर्ष में राजस्व 2,555 करोड़ रुपये था. इस वित्त वर्ष में यह 361 प्रतिशत बढ़कर 11,788 करोड़ रुपये हो चुका है. 

बिना रिजर्वेशन वाले कोटे में यात्रियों की बढ़ी संख्या 

1 अप्रैल 2022 से 31 जनवरी 2023 तक रेलवे को बिना रिजर्वेशन वाले कोटे से बुक किए गए यात्रियों की संख्या  पिछले वर्ष की समान अवधि के 1.98 बिलियन से 128 प्रतिशत बढ़कर 4.52 बिलियन हो गई है. बता दें कि रेलवे को इस बार के बजट में 2.40 लाख करोड़ रुपये मिले हैं. रेल मंत्री ने इसे लेकर कहा है कि इन पैसों को रेलवे के विकास के लिए खर्च किया जाएगा. 

paisa reels

रेलवे स्टेशनों को किया जाएगा डेवलप 

रेलवे बजट के पैसों को वंदे भारत एक्सप्रेस को डेवलप करने, वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने, हाइड्रोजन ट्रेन और बुलेट ट्रेन चलाने के लिए खर्च करेगी. साथ ही रेलवे स्टेशनों को डेवलप भी किया जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि करीब 1275 ट्रेनों को डेवलप किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें

Amul Milk Price Hike: महंगाई का एक और झटका, फिर बढ़े अमूल दूध के दाम; 3 रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी

#Indian #Railways #Revenue #Increased #Sold #Tickets #Rupees #Months

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button