बिज़नेस

Indian Railways Changed These 18 Passenger Trains Timetable See List Here

[ad_1]

Trains Timetable Changed: भारतीय रेलवे से आए दिन बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं, क्योंकि कम दूरी से लेकर लंबी दूरी के लिए ट्रेन का सफर सुविधाजन और सुरक्षित माना जाता है. ऐसे में रेलवे लोगों की यात्रा को और खास बनाने के लिए समय-समय पर नियमों में बदलाव करता है. अब रेलवे की ओर से 18 ट्रेनों के टाइम टेबल बदल दिए गए हैं. 

अगर आप जर्नी के लिए ट्रेन टिकट खरीदी है या फिर सफर की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां दिए गए इन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. रेलवे ने जानकारी दी है कि 18 पैसेंजर ट्रेनों के टाइमटेबल में बदलाव किया गया है. ये सभी ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे की हैं, जिनकी सर्विस में बदलाव किया गया है. सीनियर अधिकारी ने जानकारी दी है कि ट्रेनों का बदला हुआ समय आज यानी 13 फरवरी से लागू होगा. 

इन 18 ट्रेनों का बदला गया समय 

  • ट्रेन नंबर 03337 पटना-गया मेमू गया स्टेशन से सुबह 9.30 बजे रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 03335 पटना-गया मेमू सुबह 8.20 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर  03263 पटना-गया मेमू रात 1.05 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 03217 बरौनी-दानपुर मेमू सुबह 9.30 बजे दानपुर स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 03286 आरा-पटना मेमू सुबह 5.30 बजे पटना पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 03353 पटना-गया मेमू दोपहर 11 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 03222 आरा-पटना मेमू सुबह 8.45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 03365 पटना-गया मेमू शाम 4.45 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर 12.55 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 03268 पटना-किउल मेमू 2.05 बजे किउल स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 03224 फतुहा-राजगीर मेमू रात 8.30 बजे राजगीर स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 05243 सहरसा-समस्तीपुर मेमू रात 8.35 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 05222 समस्तीपुर-सहरसा डेमू रात 11.25 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू रात 8.35 बजे नरकटियागंज स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 05514 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 05221 सहरसा-समस्तीपुर डेमू दोपहर 3.35 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू रात 9.05 बजे नरकटियागंज स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 03284 पटना-बरौनी मेमू दोपहर 1.10 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त को लेकर नया अपडेट, इस दिन तक खाते में आएंगे पैसे! 

#Indian #Railways #Changed #Passenger #Trains #Timetable #List

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button